HTML tutorial

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कुण्ड की जातर में करेंगे शिरकत

Pahado Ki Goonj

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 फरवरी को गंगनानी के कुण्ड की जातर में करेंगे शिरकत ।

बड़कोट(मदन पैन्यूली)- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 फरवरी को उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट क्षेत्र में रहेंगे।गृहमंत्री बड़कोट के ही निकट रवाई के पौराणिक मेला कुण्ड की जातर (बसन्त मेले) का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के आने की पुख्ता सूचना के बाद यमुनाघाटी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि राजनाथ सिंह के आने से इस सीमान्त जिले को कई विकास की सौगातें मिलेंगी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। क्योंकि गृहमंत्री जिस क्षेत्र में आ रहे है गंगनानी में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय बसंत मेला (कुंड की जातर) 13 फरवरी से शुरू होगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जिला पंचायत उत्तरकाशी की अध्यक्षा जशोदा राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बसंत मेला गंगनानी में आने का न्यौता दिया। जिसे राजनाथ सिंह ने सहर्ष स्वीकार करते हुए बसंत मेले में आने की सहमति दे दी। इस बार मेले को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत उत्तरकाशी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। यह मेला पूरे जिले में कुण्ड की जातर के नाम से जाना जाता है। इसका आयोजन गंगा-यमुना के प्रथम संगम माने जाने वाले गंगनानी में किया जाता है। जहां यमुना नदी के किनारे मां गंगा का पौराणिक मन्दिर व पवित्र कुण्ड स्थित है।

Next Post

मेयर सुनील उनियाल ने स्मार्ट सीटी के दूसरे चरण की सुरवात यातायात सिग्नल के शिलान्यास से की

देहरादून:मसूरी बाई पास राजपुर रोड़ पर मेयर सुनील उनियाल ने स्मार्ट सीटी के दूसरे चरण की सुरवात यातायात सिग्नल के शिलान्यास से किया यह विचार ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक मनोज सेमवाल के प्रबंधन का है वह उत्तराखंड के विकास के लिए निशुल्क  कार्य करने में तलीन हैं। रोड़ पर पार्किंग […]

You May Like