देहरादून। नैनीताल जनपद के रामगढ़ के दरमोली मोटरमार्ग पर बिठौली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लोग पदमपुरी अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को नाजुक बताते हुए चिकित्घ्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। मृतकों में एक 65 वर्षीय अधेड़ महिला भी शामिल है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को वीरेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र आनंद सिंह निवासी अनोठी रामगढ, कांति देवी उम्र 65 पत्नी मनोरथ बहुगुणा निवासी पगराड़ी रामगढ, लक्ष्मण सिंह पुत्र नाथू सिंह, दिनेश पुत्र पीतांबर पांडे व गोपाल धनखोल पुत्र भवन चंद्र वैगनआर कार से नामकरण संस्कार में शामिल होने पोखरी गांव जा रहे थे। तभी रामगढ के दरमोली मोटरमार्ग पर बिठौली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार वीरेंद्र सिंह व कांति देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह व गोपाल धनखोला बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसेे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुेचे और सभी को कार से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झोपड़ी में लगी भीषण आग, चार लोग झुलसे
Sun Oct 6 , 2019
लालकुआ। मोटाहल्दू के सुफीभगवानपुर में बटाईदारों की झोपड़ी में आग लगने से चार लोग झुलस गए वहीं तीन घरों का हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गए। आग की लपटों ने मेहनत-मजदूरी करने वाले लोगों की उम्घ्मीदों को जलाकर राख कर दिया। मोटाहल्दू के सुफीभगवानपुर में बटाईदारों की झोपड़ी […]
You May Like
-
इन्द्रमणि बडोनी: उत्तराखंड के गाँधी
Pahado Ki Goonj December 26, 2018