HTML tutorial

गैरसैंण में फटा बादल, चार गोशाला मलबे में दबीं

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बादल कहर बरपा रहे हैं। मंगलवार तड़के उत्तराखंड के गैरसैंण में बादल फटा गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा नीचे स्थित गांव में आ गया। गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज तड़के चाड़ गधेरे(बरसाती नासा) में बादल फटने से चार गोशाला मलबे में दब गई हैं। सम्पर्क पुलिया व प्राथमिक विद्यालय का किचन तथा फरस्वाण गांव की पेयजल लाइन बह गई है। कुछ आवासीय मकानों में मलबा भर गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिनभर और मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण पत्थरकटा गांव में मंगलवार सुबह चार बजे चार गोशाला मलबे में दब गईं। गैरसैंण के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश पल्लव ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और वहां बादल फटा है। जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Next Post

स्कूल वाहन खाई में गिरा नौ बच्चों की मौत

देहरादून। मंगलवार सुबह हुए तीन बड़े हादसों ने उत्तराखंड को दहला कर रख दिया है। टिहरी में स्कूल का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई। दूसरा हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ, जिसमें सात यात्रियों की मौत हुई है। वहीं चमोली के गैरसैंण में आज तड़के […]

You May Like