HTML tutorial

दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों स्थानीय निवासी बताए गए हैं। दोनों मरीजों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद
हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया था। साथ ही दोनों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। देर रात दोनों की मौत हो गई। इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना उच्चअधिकारियों को दी गयी। मृतकांे में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा करीब 25 साल का युवक शामिल है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। इस मामले में अभी दो मृतकों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।

Next Post

कांग्रेस ने लांच की मोबाइल एप, दर्ज करा सकते हैं अपनी परेशानी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने एक ऐसी मोबाइल एल लांच की है, जिसमें आप कोरोना लॉकडाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को दर्ज कर सकते हैं। एप के जरिए आई जानकारी सरकार को दी जाएगी। लॉकडाउन की वजह से देश के अन्य हिस्सों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद के […]

You May Like