HTML tutorial

गंगा में डूबकर दो की मौत

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। हरिद्वार में सालाना गंगा बंदी के बीच दिल्ली के दो युवकों की हर की पैड़ी के पास डूबकर मौत हो गई। हादसा कुछ घंटे पहले हुआ है। बताया गया है कि कई जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा हुआ था। दोनों युवक उसी के आसपास नहा रहे थे और डूब गए। पुलिस के गोताखोर ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। युवक मूल रूप से जिला चित्रकूट उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं।शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि दिल्ली से कुछ युवक घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। बड़ी शिव मूर्ति के पीछे नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोतााखोर की टीम ने उनके शव बरामद कर लिए हैं।
दोनों के शव बरामद कर लिए गए। मृतकों में अरविंद पुत्र रामजी और अभिषेक पुत्र संतोष निवासी चित्रकूट धाम करबी थाना करबी जिला चित्रकूट उत्‍तर प्रदेश है। इन दिनों दोनों युवक ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली में रह रहे थे। दरअसल कई जगहों पर गंगा के बीच में गहरे गड्ढे बने हुए हैं और उन में पानी भरा हुआ है। आसपास जल कम होने के कारण दोनों युवक इन गड्ढों में नहाने पहुंचे थे। उनकी तलाश के लिए जल पुलिस के गोताखोर बुलाए गया था।

Next Post

युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव गौला नदी में फेंका

किच्छा। पिछले दो दिनों से लापता युवक का गौला नदी किनारे शव बरामद हुआ है। हत्या कर उसका शव फेंका गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि युवक […]

You May Like