रुड़की। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर डीसीएम ट्रक और इनोवा कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार सुबह की है। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के समीप डीसीएम ट्रक और इनोवा कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में इनोवा कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सभी मृतक फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी जा रही है।
टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत |
Tue Oct 15 , 2019
टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत | टिहरी। नैनबाग से दुखद खबर मिल रही है, नैनबाग में स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत […]
You May Like
-
नंदगांव गंगनानी मार्ग का है धार्मिक महत्वः बिष्ट
Pahado Ki Goonj February 26, 2021