सिंचाई नहर में गिरी पर्यटकों की कार, चार की मौत; महिला घायल

Pahado Ki Goonj

रामनगर, नैनीताल: तेज गति से आ रही पर्यटको की कार अनियत्रित होकर सिंचाई नहर में गिर गई। हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। एक अन्य सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया। हादसे मे मरने वालो में काशीपुर व गुजरात के पति-पत्नी बताए जा रहे है।

गुजरात से आए लोग काशीपुर मे अपनी रिश्तेदारी मे आए थे। जहां से वह नैनीताल घूमने गए थे। वापसी मे हादसे के शिकार हो गए। गत रात लगभग साढ़े आठ बजे नैनीताल से लौटते समय उनकी अर्टिगा कार संख्या यूके 18 ई, 7555 अचानक बालू सुंदरी मदिर के पास अनियत्रित होकर सिचाई नहर मे पलट गई। कार मे छह लोग सवार थे।

कार के पीछे इनके ही परिचित दूसरी कार से लौट रहे थे। उन्होने जब कार पलटते देखी तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के ग्रामीणो ने तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।

लोगों की मदद से घायलो को तुरत अस्पताल पहुंचाया गया। जहा रश्मि अरोरा पत्नी तेज प्रकाश निवासी काशीपुर, तेज प्रकाश अरोरा पुत्र दूलचद्र काशीपुर, डॉ. शाति स्वरूप पुत्र राम जी दास निवासी नडियाड गुजरात तथा किशनू सतरिया पत्नी शाति स्वरूप निवासी नडयिाड गुजरात को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, चंचल मदान पत्नी बालकिशन निवासी गुजरात गभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। छठां सवार युवक बाल-बाल बच गया। हालांकि वह बदहवासी की हालत मे है। घटना के बाद मृतको के परिवार मे कोहराम मचा है। काशीपुर से उनके परिजन भी रामनगर पहुंच गए है।

 

Next Post

किशोरी प्रकरण में हरिद्वार की सिविल जज निलंबित

नैनीताल : महिला सिविल जज के घर से किशोरी को मुक्त कराए जाने के मामले को नैनीताल उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लिया है। मामले में हाईकोर्ट ने हरिद्वार की सिविल जज दीपाली शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी के कार्यालय से […]

You May Like