HTML tutorial

पिथौरागढ़ में सिलेंडर फटने से तीन मकान का सामान राख

Pahado Ki Goonj

नाचनी, पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र के टिमटिया गांव में सिलेंडर फटने से लगी आग से तीन मकान जलकर खाक हो गए। तीन मकानों में 16 कमरे थे, जहां की सारी सामग्री भी जलकर खाक हो गई। गत रात गांव की प्रेमा देवी अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। प्रेमा देवी घबराकर घर से बाहर निकल आई और थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से प्रेमा देवी के मकान से सटे दुर्गा सिंह और गोकर्ण सिंह के मकान भी आग की चपेट में आ गए

आग देख गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना नाचनी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाए जाने तक तीनों मकानों के सोलह कमरे और उनमें रखी पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई।

ग्रामीणों ने मकान के भूतल पर बंधे जानवरों को समय रहते बाहर निकाल लिया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई अलबत्ता मकान जल जाने से तीनों परिवार पूरी तरह सड़क पर आ गए हैं। तीनों परिवारों ने गांव में ही दूसरे के घरों में शरण ली हुई है। राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया और अपनी रिपोर्ट तहसील को प्रेषित कर दी है।

Next Post

14 साल बाद नष्ट होंगी जिंदा दफन 555 मिसाइलें

रुद्रपुर(ऊधमसिंहनगर) : 14 साल बाद ही सही, जसपुर के पतरामपुर में जिंदा दफन 555 मिसाइलों को नेस्तनाबूत करने का समय आ ही गया। वर्ष 2004 में इन मिसाइलों को एसजी स्टील फैक्ट्री के स्क्रैप से बरामद किया गया था। इनके जिंदा होने पर चौकी पतरामपुर के पीछे निर्जन स्थान पर […]

You May Like