HTML tutorial

कोरोना महामारी के दौर में गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन पर भी कोटेदारों की गिद्र जैसी दृष्टि लगी. ।

Pahado Ki Goonj

महामारी  के दौर में  गरीबों को मिलने  वाले मुफ्त राशन  पर भी कोटेदारों की  गिद्र जैसी दृष्टि लगी

 अचलगंज संवाददाता की रिपोर्ट )                  अचलगंज क्षेत्र में महामारी के दौर में भी गरीबो को मिलने वाले मुफ्त अनाज पर भी कोटेदारों की गिद्ध जैसी दृष्टि लगी हुई है । जिन परिस्थितयो में जहाँ लोग बढ़ चढ़ कर गरीब लोगो की मदद को आगे आ रहे हैं वही विकास खण्ड सिकन्दर पुर कर्ण के कुछ कोटे दार उनके साथ भी घटतौली व अधिक दाम लेने के कार्य कर रहे है । ऐसा ही एक मामला क्षेत्र में अचलगंज  व जगजीवनपुर गांव के कोटे दारों द्वारा किये जाने का प्रकाश में आया है । जगजीवन पुर के कोटे दार जालिपा द्वारा निर्धारित रेट से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत वहाँ के एक दर्जन लोगों ने जिला अधिकारी को लिखित रूप में की है । ग्राम प्रधान रामू शर्मा ने बताया हैं कि इस बात की जानकारी उन्होंने  लाभर्थियों से की ।कोटे दार से कहने के बावजूद पैसे कम नही लिये गए । 

 इसी प्रकार का मामला अचलगज कस्बे में भी देखने को मिला हैं अचलगंज कस्बे के लगभग एक  दर्जन ग्रमीणों ने थाने में जाकर कोटे दार द्वारा कम राशन देने की शिकायत की । लोगो का कहना था कि अनपढ़ लोगो को कभी अंगूठा नही मिलने का  बहाना बना कर वापस कर दिया जाता है या यूनिट कम बता कर कम राशन दिया जा रहा है ।  पुलिस  मौके पर जाकर सुलह समझौता कर  राशन बांटने की बात कह कर वापस चली आयी हैं । 

Next Post

सांसद तालुकेदार संजय सेठ ने मौरावा व गोद लिए गांव के जरूरत मंदो को बांटी राहत समाग्री ।

 सांसद  तालुकेदार संजय सेठ ने मौरावा व गोद लिए गांव के जरूरत मंदो को राहत समाग्री बांटी ।    उन्नाव  ,पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं पोर्टल के लिए विशेष रिपोर्ट    । कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति में राज्यसभा सभा सांसद व तालुकेदार संजय सेठ ने […]

You May Like