देहरादून। रचिवार को विश्व पर्यटन दिवस था। देहरादून में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जहां स्थानीय के साथ ही देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। इससे इन स्थलों पर सालभर रौनक रहती है लेकिन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मार्च में लागू किए लॉकडाउन से यहां सन्नाटा रहा। इन पर्यटन स्थलों से जुड़े लोगों के काम भी बंद रहे। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब अनलॉक-4 में शुरू हुई गतिविधियों में यहां कुछ लोग आने तो लगे हैं लेकिन अभी पहले जैसी रौनक नहीं लौट सकी है। इसमें शायद अभी कुछ ओर समय लगे। उम्मीद है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य होकर कुछ समय बाद यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। शहर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गंधक के पानी के स्रोत और फेनिल जल धाराओं के लिए प्रसिद्ध सहस्त्रधारा पिकनिक स्पॉट को अनलॉक की गाइडलाइन के तहत खोल तो दिया गया है, लेकिन अभी वहां पर नहाने की अनुमति नहीं है। इसका अभी टेंडर नहीं हुआ है। फिर भी प्राकृतिक दृश्य को देखने पर्यटक वहां आने लगे हैं। गुच्चूपानी
शहर से आठ किमी दूर स्थित रोबर्स केव गुच्चूपानी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां गुफा में पानी की एक धारा भूमिगत हो जाती है जो कुछ दूरी पर फिर से निकलती है। यहां पर पानी की धारा का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। यहां स्वीमिंग पूल का भी निर्माण कराया गया है। जहां पर्यटक परिवार के साथ भी पहुंचते हैं। यहां अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। रोजाना लगभग 200 पर्यटक यहां पर पहुंच रहे हैं।मसूरी के नजदीक हाथीपांव पार्क क्षेत्र में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट में भी अब पर्यटकों की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। ब्रिटिश काल में भारत के महासर्वेक्षक रहे सर जॉर्ज एवरेस्ट ने यहां पर रहकर माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापी थी। एक किलोमीटर का ट्रैक चढ़ने के बाद पहाड़ पर जॉर्ज एवरेस्ट स्थल आता है। यहां से पूरा देहरादून शहर दिखता है। बताते हैं कि किसी समय में वहां से सहारनपुर तक का पूरा दृश्य दिख जाता था।देहरादून जू और मालदेवता
देहरादून जू में भी आजकल वीरानी छाई है। लॉकडाउन के बाद से जू बंद है। वहीं, शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित मालदेवता साहसिक पर्यटन के लिए जाना जाता है। यहां पर पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। इस बार कोरोना की वजह से मालदेवता में साहसिक पर्यटन के कार्य नहीं शुरू नहीं किए जा सके। लच्छीवाला
डोईवाला के समीप स्थित लच्छीवाला पर्यटन स्थल वन विभाग के अधीन आता है। यहां पर जंगल के बीच नदी बहती है। पर्यटकों की सहूलियत के लिए वन विभाग ने यहां पर बीच नदी में तालाब का निर्माण भी किया है। जिसमें लोग टायर ट्यूब से स्वीमिंग करते हैं। यहां पर सहारनपुर, हरियाणा और दिल्ली आदि जगह से पर्यटक आते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इस पर्यटन स्थल को वन विभाग ने अभी खोला नहीं है।