देहरादून। शुक्रवार सुबह लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास चार शव मिलने से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।शुक्रवार सुबह देहरादून प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि लालतप्पड़ इलाके में तीन शव पड़े हैं। अभी ये खबर आई ही थी कि तभी पशुलोग बैराज में एक शव मिलने की सूचना भी आ गई। इससे शासन और प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया। राजधानी देहरादून से छोटे स्टेशनों तक फोन घनघनाने लगे। आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम दोनों घटनास्थलों पर जाने के लिए अलर्ट हो गयी।सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपाया था। अनेक स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं भी हुईं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मिले शव आपदा में हताहत होने वाले लोगों के हो सकते हैं। फिलहाल आशंका ही जताई जा रही है, बहरहाल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुष्टि करने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी।