दुपहियां एवं चौपहिया वाहनों से 10 और 15 साल तक चलने के नियम लागू नहीं किया जाय

Pahado Ki Goonj

 

सभी दुपहियां एवं चौपहिया वाहनों के स्वामियों से निवेदन है कि आप सभी मिलकर एन. जी. टी. के द्वारा 10 साल एवं 15 साल के लिए हम सभी पर जो नियम लगाए जा रहे हैं वे आम जनता के खिलाफ हैं।

🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा

अतः उनको वापस लेना जरूरी है। क्योंकि यह नियम केवल व्यवसायिक वाहनों के लिए तो ठीक है परन्तु निजी वाहनों के लिए बिल्कुल भी लागू नहीं होने चाहिये। हम सभी भलीभांति जानते हैं कि निजी वाहन इतने समय में कुछ ज्यादा नही चल पाते हैं।

https://youtu.be/eG8sweLWIQg

अति आवश्यक होने पर ही ये सडक पर निकलते हैं। सभी भाई परिवार की सुविधा के लिए ही वाहन खरीदते हैं ताकि बसों एवं ट्रेनों की भीड़ से बचा जा सके एवं इनकी मैनटेन्स का भी सभी भाई बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं। अपने शरीर से भी ज्यादा वाहन को मैन्टेन रखते हैं। जिस तरह हमारे शरीर का यदि कोई अंग बीमार हो जाता है तो उसका इलाज कराकर उसको सही करा लिया जाता है लेकिन एक अंग के ऊपर पूरे शरीर को ही नही बदला जाता है, ठीक उसी प्रकार वाहन का भी वही पार्ट बदलकर उसे भी ठीक करा लिया जाता है। अतः वाहन को कन्डम घोषित करना हमारे ऊपर अन्याय है।

https://youtu.be/7TNam4zOEr4

बडी मुश्किल से एक एक पैसा जोडकर हम अपने परिवार के लिए यह सुविधा कर पाते हैं। लेकिन एन.जी.टी. के लोग कुछ घंटों की मीटिंग में ही हमारी फैमिली को इस सुविधा से वंचित कर देते हैं यह हम सभी के लिए बहुत ही बड़ा अन्याय है एवं अन्याय के उपर लडना हमारा अधिकार है। लेकिन हम सब चुप रहकर इस अन्याय के विरुद्ध आवाज नही उठाते हैं। अब हम सभी को एकता के सूत्र में बंधकर इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए ताकि सरकार की समझ में आ जाए कि हम लोग अब किसी भी ऐसे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए एकता के सूत्र में बंधकर सरकार के अन्यायपूर्ण नियमों का विरोध करेंगे एवं सरकार को ऐसे नियम वापस लेने के लिए बाध्य कर देंगे।

https://www.youtube.com/live/PuvlIKayoDs?feature

सभी भाईयों से सविनय निवेदन है आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंच जाए एवं सरकार को ऐसे नियम वापिस लेने के लिए बाध्य होना पडे।

*इस संदेश को कम से कम पांच ग्रुप में जरूर भेजें।*

 

Next Post

बड़कोट :- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार*

बड़कोट :- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार* बड़कोट । *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये *बड़कोट पुलिस* द्वारा कल देर रात्रि को एक नेपाली मूल के व्यक्ति *मोहन पुत्र स्व0 हीरू निवासी ग्राम बड़ा गांव […]

You May Like