HTML tutorial

बदरका में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने किया आजाद को नमन

Pahado Ki Goonj

बदरका में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने किया आजाद को नमन

144 वे जंयती आयोजन में पहुंचे हजारों लोग

जनता का कहना है कि आजादी के महान शहीदों की जयंती पर बढ़ चढ़कर हिस्सा आज  उन जैसे त्याग करने के लिए नहीं

देश को लूटने के लिए  लिया जाता है।

कब देश मे ऐसे आजाद पैदा होंगे जो देश की जनता की भलाई के लिए देशी अंग्रेजों से लड़ेंगे।आज अपराधी तत्व जनता पर हाबी होता जारहा है उनका कहना है कि सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब भलाई के लिए अपने को मर मिटने जाने वाले सपूतों  आजाद जी एवं उन जैसे महान लोगों के चरित्र से प्रेरणा  लेने के लिए  देश सेवा में  काम करने वाले लोगों की जरूरत है।आजाद जी को सच्चाई के लिए काम करने वालों को ही नमन करने  का अधिकार है ।

उनाव,बदरका में आजाद जी की 144 वी जयंती समारोह में उनकी जन्मस्थली बदरका (अचलगंज) उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने उमड़ा जनसैलाब!!अध्यक्ष उत्तरप्रदेश विधानसभा हृदय नारयण दीक्षित , मंत्री सुरेश खंन्ना , मंत्री कमला रानी वरूण , सांसद महामंडलेश्वर डॉक्टर सचिदानंद हरि साक्षी जी , राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेई,जिलापंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर,पूर्व सांसद देबीबक्स सिंह , बी जे पी नेता शंशाक शेखर सिंह शनि , बी जे पी नेता कृष्ण दत्त त्रिपाठी , जिला पंचायत सदस्य आशीष शुक्ला ,सहित बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञ ,अधिवक्ता, समाजसेवी, व आम जन पहुंचे ।बदरका स्थित आजाद जी की प्रतिमा को नमन करते हुए आजाद स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया सभी का स्वागत किया। 

इस  अबसर पर राजेशशुक्ला , सौरभ कांत शुक्ला सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Next Post

यूथ लीडर कॉन्क्लेव का प्रचार के साथ स्थानीय लोकगीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति से परिचय किया जाय - धन सिंह रावत

देहरादून,बुधवार को सचिवालय स्थित डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास ड़ा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आगामी 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उत्तराखण्ड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की रूप-रेखा निर्धारण बैठक सम्पन्न हुई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री […]

You May Like