HTML tutorial

भारत सरकार द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2020 को नैशनल स्पोर्ट्स डे सफल बनाना है -वीरेंद्र सिंह

Pahado Ki Goonj

देहरादून,पहाडोंकीगूँज समाचार, फुटबाल अकैडमी (डी एफ ए) संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव और उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक और टेक्निकल डायरेक्टर, नैशनल फुटबॉल कोच और क्लास वन रेफरी अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित वीरेन्द्र सिंह रावत और सदस्य, खिलाड़ी, कोच और रेफरी के साथ मिलकर ऑन लाइन ( अपने अपने स्थान पर रहकर) और ऑफ लाइन ( ग्राउंड पर आकर) मनाया जाएगा कम खिलाडियों की उपस्थिति मे 6 नंबर पुलिया के पास फुटबाल ग्राउंड, रिंग रोड, जोगी वाला, देहरादून मे ठीक सुबह 7 बजे से 8.30 बजे सुबह तक सोशल डिस्टेंस, मास्क के नियम के अनुसार मनाया जाएगा जिसमें ग्राउंड में दोड़ और फन गेम होगा।

https://youtu.be/B1HARMrOjhQ

24×7 देखें न01https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर कीजयेगा विज्ञापन, खबर के लिए संपर्क कीजयेगा

और सभी को केवल अपना नाम, फोन नंबर, मेल आई डी, फोटो देना होगा सभी को प्रतियोगिता के बाद भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफईयर एंड स्पोर्ट्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2020 का प्रमाण पत्र ऑन लाइन फ्री
प्राप्त होगा
29 अगस्त को नैशनल स्पोर्ट्स डे हर वर्ष मनाया जाता है भारत के प्रसिद्ध स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी की याद में, आपको बता दे कि विरेन्द्र सिंह रावत को खेल के उचित विकास करने पर वर्ष 2016 भारत सरकार के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कमेटी ने रावत को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स ( फुटबॉल) अवार्ड 2016 से नवाजा गया था
आप सभी से अनुरोध है कि जो नहीं आ सकता या आयेंगे हमे watsup 9319895526 और mail dfauttarakhand@gmail.com पर भेजने की अति कृपा करें
सभी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते है
भारत सरकार द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन 2020 को नैशनल स्पोर्ट्स डे सफल बनाना है और हमेशा स्वस्थ रहना है मस्त रहना है, फिट रहना है नशे से दूर रहना है तनाव से मुक्त रहना है सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है तभी हम देश के उचित निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है

Next Post

विधायक गोपाल सिंह रावत ने भटवाड़ी इलाके का भर्मण कर जन समस्याओं को सुना

उत्तरकाशी पहाडोंकीगूँज समाचार, गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने गंगोत्री विधान सभा इलाके के सालंग, बार्सू, सिल्ला, कुंजन गांव का भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक  ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को निर्देशित किया।   क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत  […]

You May Like