HTML tutorial

काम की बात मैं चौकीदार हूँ क्या यह बना जनता का मुद्दा

Pahado Ki Goonj

मैं चौकीदार हूँ!
क्या ये जनता का मुद्दा है?
मैं चाय वाला हूँ
क्या ये जनता का मुद्दा है?
मैं फकीर हूँ
क्या ये जनता का मुद्दा है?
मैं गरीब हूँ मेरे पास तो कार भी नहीं
क्या ये जनता का मुद्दा है?
मैं कामदार आदमी हूँ
क्या ये जनता का मुद्दा है?
वो मुझे काम नहीं करने देते
क्या ये जनता का मुद्दा है?
वो मोदी को हराना चाहते हैं
क्या ये जनता का मुद्दा है?
स से सपा रा रालोद ब से बसपा
क्या ये जनता का मुद्दा है?

उनका गठबंधन मिलावटी है
क्या ये जनता का मुद्दा है?
नेहरू ने अगर ऐसा किया होता नेहरू ने अगर ऐसा ना किया होता,
क्या ये जनता का मुद्दा है?
कांग्रेस की विधवा माँ,
क्या ये जनता का मुद्दा है?

अगर कांग्रेस खत्म हो गई तो गरीबी भी खत्म,
क्या ये जनता का मुद्दा है?
मेरे विरोधी रो रहे हैं,
क्या ये जनता का मुद्दा है?
ना रोजगार की बात, ना काले धन की बात, ना अच्छी शिक्षा की बात, ना फसलों के दाम की बात, ना अच्छे स्कूल ओर अस्पतालों की बात,जरा समझिए आम जनता के मुद्दों से हटाकर आपको किन बातों में उलझाने की सोची समझी कोशिश हो रही है !

Next Post

मतदान के दिन सभी मादक पदार्थ की दुकान होटल बन्द रहेंगे- डी एम

देहरादून, 08 अप्रैल 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान दिवस 11 अप्रैल 2019 को जनपद में मतदान को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135-ग के में निहित प्राविधानों के अनुसार मतदान क्षेत्र […]

You May Like