HTML tutorial

नेता सहसपुर पर माथापच्ची छोड़े राहुल गांधी की स्क्रीनिंग कमेटी से आर्येन्द्र शर्मा का टिकट मिलने से सीट कांग्रेस की झोली में आसकती है -जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

देहरादून पहाडोंकीगूँज जीतमणि पैन्यूली, जहाँ कांग्रेस के नेता सरकार बनाने के लिए लालायित हैं वहीं जीती जिताऊ  सीट पर  आर्येन्द्र शर्मा कांग्रेस में सहसपुर की सीट को लेकर भयंकर

बहुमत से विजयप्राप्तकरनेकी सीट पर बेकार की माथा पचि

 चल रही है कांग्रेस से आयेंद्र शर्मा यहाँ से 3सरे बार खम ठोक रहे हैं ।तो कांग्रेस के अन्य दावेदार भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं । नेताओंको यह सीट उनकी सहसपुर की जनता की सेवा करनेके चलते आयेंद्र शर्मा को देंनी चाहिए। शर्मा राहुलगांधी द्वारा कराएगए सर्वेमें सबसेज्यादा लोक प्रिय  विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेसी नेता हैं

  

 आयेंद्र ने हरीश से भी मुलाकात की है जिसके बाद प्रीतम भी मुंह फुलाए हुए हैं यानि आयेंद्र के लिए वही दोनों ही कुछ नहीं कह रहे हैं।

 

माना जा रहा है आयेंद्र के लिए दिल्ली में और राहुल गांधी के दरबार मे ये बात सबसे ज्यादा पॉजिटिव साबित हुई है ऐसे में इस सीट पर चाहे अब हरीश रावत विरोध करें या फिर प्रीतम पैरवी ना करें तो भी आयेंद्र को राहुल गांधी सर्वे और स्क्रीनिंग कमेटी के आधार पर टिकट दे सकते हैं ।

कुल मिलाकर यह बात सही है कि आयेंद्र शर्मा पार्टी के तमाम दावेदारों में सबसे मजबूत हैं और उन्हें टिकट मिला तो कांग्रेस इस सीट पर खाता खोल सकती है ।यह सोच बड़े नेताओं को रखने की आवश्यकता है शता में आने के लिए ।

Next Post

सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है

 देहरादून 17 जनवरी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है । लिहाजा पार्टी से किसी भी नेता के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। डॉ निशंक ने कहा कि राष्ट्रवादी सोच और समाज के लिए संघर्ष करने वाले ऐसे ही कार्यकर्ताओं के दम […]

You May Like