देहरादून। दून में दो लोगों की मौत के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी युवक की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती नौ महीने के बच्चे की रिपोर्ट भी आज निगेटिव आई है। बच्चे को छह दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड में कोरोना के आधे मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भी भेज दिया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 46 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना के आधे मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भी भेज दिया गया है। प्रा।मौत के बाद बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई जोकि कोरोना मरीजों की संख्या से राहत भरी है।
फोटो डी 1