सबसे बड़ी खबर- तीनो आम्नाय पीठों के पूज्यपाद आदि गुरुओं का प्रथम सम्मेलन 17 अक्टूबर को जोशीमठ में होगा जानिए

Pahado Ki Goonj

 

  • तीन आम्नाय पीठों के पूज्यपाद जगद्गुरुओं के दर्शन प्रवचन का भक्तों को मिलेगा लाभ

ऐसा होगा महासम्मेलन का कार्यक्रम

जोशीमठ/ चमोली।  पहाडोंकीगूँज, ज्योत्रिमठ की पीठ शंकराचार्य  पद पर आसीन होने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी के शुभागमन पर जोरदार ढंग से स्वागत होगा। जनता एवं श्रद्धालुओं में उनके आने का बेसब्री से इंतजार होरहा है।

  ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि उत्तराखण्ड की पावन धरती देवभूमि के रूप में ख्यात है। वेदव्यासादि गुरुओं की भी वह स्पृहास्थली रही है। यही कारण है कि भगवान् आद्य शंकराचार्य जी ने इसी स्थान पर बैठकर अपने भाष्य लिखे और आत्मज्योति के दर्शनार्थ स्वयं द्वारा स्थापित चार आम्नाय मठों के क्रम में तृतीय ज्योतिर्मठ स्थापना की।

इस पीठ के आचार्य के रूप में आदि आचार्य तोटकाचार्य जी समेत अनेक आचार्यों ने क्षेत्र को अपनी अलौकिक आभा से आलोकित किया है। इधर बीच के ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी, ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णबोधाश्रम जी और ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ऐसी ही विभूति रहे हैं।

यह ज्योतिर्मठ का सौभाग्य है कि विगत संवत् 2079 विक्रमी आश्विन कृष्ण द्वितीया तदनुसार दिनांक 12 सितम्बर 2022 को अभिषिक्त अभिनव ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के भावपूर्ण आमन्त्रण को स्वीकार कर पूज्यपाद दक्षिणाम्नाय शृंगेरी शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महास्वामी विधुशेखर भारती जी महाराज एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महास्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ पधार रहे हैं।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को एक साथ तीन आम्नाय पीठों के तीन आम्नाय पीठों के तीन आम्नाय पीठों के पूज्यपाद जगद्गुरुओं के दर्शन-प्रवचनादि का लाभ प्राप्त होगा। इस आयोजित विविध कार्यक्रमों में आप सब सादर आमन्त्रित हैं।

2पूज्य तीन आम्नाय पीठों के शंकराचार्यों का आगमन 15 अक्टूबर दिन शनिवार को बदरिकाश्रम आगमन होगा व विश्राम करेंगे 16 अक्टूबर दिन रविवार को तीनों शंकराचार्य बद्रीनाथ से केदारनाथ पहुँच दर्शन पश्चात पुनः बद्रिकाश्रम होते हुए ज्योतिर्मठ आगमन होना है जहाँ नगर द्वार पर नगरवासियों द्वारा डिग्री कॉलेज के पास स्वागत कर नगर प्रवेश कराई जाएगी व ज्योतिर्मठ पहुच विश्राम करेंगे।

जेपी मैदान में होगा महासम्मेलन, शंकराचार्यो सहित साधु संतों के नगरवासी करेंगे दर्शन

वहीं 17 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे  शोभायात्रा निकलेगी जो महासम्मेलन कार्यक्रम स्थल रविग्राम के जेपी मैदान में पहुचेगी। जहा पर तीनों जगदगुरुओ का आशीर्वचन प्राप्त होगा, आशीर्वचन के पूर्व गढ़रत्न लोकसंस्कृति गायक  नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वारा अपने मधुर स्वर में गणेश वंदना व मधुर गीतों का श्रवण कराएंगे। कार्यक्रम में गढ़वाली मांगल गीत को प्रस्तुत करने वाली नन्दा सती जी भी मांगल गीत की प्रस्तुति देंगी।

इस अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी  अशोक साहू, मठ प्रबन्धक  विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी , साध्वी पूर्णम्बा जी, साध्वी शारदम्बा , धरमांसन्द  आनंद उपाध्याय , धरमांसन्द श्री राज कुमार शर्मा, चमोली मंगलम प्रभारी, प्रकाश रावत ,  महिमानंद उनियाल जी,  कुशलानंद बहुगुणा, डॉ अनिल मोहन शर्मा, पण्डित देवदत्त दुबे जी,  राज कुमार शर्मा,  राम सजीवन शुक्ला जी,  मनीष मणि त्रिपाठी सहित महासम्मेलन के आयोजक गण उपस्थित रहे।आगेपढें

 

Next Post

बालाजी दून बासमती फार्मर्स कंपनी की परियोजना निगरानी समिति की बैठक संपन्न

देहरादून। भाऊवाला में अवस्थित बालाजी दूँ बासमती राइस प्रोडूसर कंपनी के कार्यालय में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक एवं देहरादून के जिला विकास प्रबंधक कृष्णा सिंह के अध्यक्षता में सहसपुर ब्लॉक में बालाजी सेवा संसथान द्वारा निर्मित एवं संचालित दो फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी बालाजी। बासमती राइस एवं बालाजी। फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी […]

You May Like