आरोपी ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव

Pahado Ki Goonj

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीजीपी अशोक कुमार की मानें तो बीजेपी नेता का बेटा और रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया था।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक अंकिता भंडारी के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी गलत काम के दबाव को लेकर आपस में झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य बीजेपी सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है, जिसे मुख्यमंत्री ने पद से हटाने के निर्देश दे दिए हैं।

Next Post

नकल माफिया हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति जल्द होगी जब्त

देहरादून। पेपरलीक मामले के मास्टर माइड नकल माफिया हाकम सिंह रावत की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के जनपद उत्तरकाशी में मोरी स्थित ग्राम सिदरी में निर्मित रिसॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच एसटीएफ व राजस्व पुलिस ने की। जांच […]

You May Like