श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बन्द करते हुए मन्दिर कार्याधिकारी यनपी जमलोकी एंव उपजिलाधिकारी चौहान ऊखीमठ ,इस अबसर पर रावल श्री श्री भीमाशंकर लिंगम मुख्य पूजारी गंगाधर लिंगम ई गिरीश चन्द्र देवली लेखाधिकारी राजकुमार नोटियाल ,दफ्तरी, पुष्पबाण जागरूक यात्रियों की स्वास्थ्य सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले फर्मेसिष्ट लोकेंद्र रूवारी ,डॉ हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी आदि बड़ी संख्या में मौजूद हैं ।श्रद्धालुओं ने जय केदारनाथ के जयकारों से गूंज य मान केदारनाथ से 6माह अलग रहने के दृष्य से भावुक होते दिखाई देरहे हैं।
भैया दूज के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए हुए बंद , अब श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन नवनिर्मित मां यमुना मंदिर खरसाली में होंगे i
Fri Nov 9 , 2018
Post Views: 519