लम्बगांव में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निकाली गई राम रथ कलश यात्रा। लमगांव टिहरी गढ़वाल । प्रतापनगर क्षेत्र के केन्द्रबिन्दु लम्बगांव में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निकाली गई राम रथ कलश यात्रा के साथ जिला प्रचारक नीरज एवम उनके साथ मे इंदर सिह परमार का आगमन हुआ,जिनको डोबरा चांठी पुल से सम्मान सहित प्रतापनगर क्षेत्र के बीजेपी के कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों,गणमान्य व्यक्तियों ने लम्बगांव में लाया,लम्बगांव में क्षेत्र की मातृशक्ति ने कलश यात्रा निकाली जो रामकृष्ण पब्लिक स्कूल से नौघर तक निकाली गयी,और वापस शहीद स्थल पर कलश यात्रा का समापन हुआ,शहीद स्थल में भगवान श्रीराम के जयकारो का सभी ने उदघोष किया,साथ ही श्रीराम जी और सीता जी के रूप में उपस्थित बच्चों का सभी ने आशीर्वाद लिया और सीता राम जी का उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने माल्यर्पण किया।भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु सभी ने अपने अपने गॉव से अपना योगदान देने की बात कही।जिला प्रचारक नीरज ने भव्य राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ये हम सबका सौभाग्य है कि हमें एक स्वर्णिम इतिहास में सम्मिलित होने का अवसर मिल रहा है,उन्होनें कहा कि कारसेवकों ने अपनी श्रेष्ठ कुर्वानी श्रीराम मंदिर के लिए दी,उन्होंने उन सभी लाखों करोड़ों लोंगो को नमन किया जिनका श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान रहा।कार्यक्रम में बद्री प्रसाद जोशी,सत्यप्रसाद डिमरी,आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख जगमोहन थलवाल,नन्दकिशोर पैन्यूली आदि ने भी अपने विचार रखें और श्रीराम मंदिर के आंदोलन की तमाम पुरानी यादें ताजा की,कार्यक्रम का संचालन बीजेपी के जिला मंत्री भान सिंह नेगी ने किया,कार्यक्रम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष प्रथम त्रिलोक रावत ,द्वितीय हर्षमणि सेमवाल,महामंत्री सोहनलाल पँवार,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी रांगड़,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संजय पँवार,न्याय पंचायत तिनवाल गॉव प्रभारी नीलकंठ व्यास,ओनाल गॉव प्रधान युद्धवीर राणा,पंकज सजवाण,श्रीराम जी,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रोशन सेमवाल ,केशव रावत,लक्ष्मी प्रसाद गैरोला,नगर पंचायत अध्य्क्ष भरोषी देवी रांगड़,नामित सभासद ममता पँवार,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अयोध्या देवी,महिला मोर्चा जिला मंत्री गुप्ता बिष्ट,मनबोध रावत,अनिल राणा, सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता,पत्रकार बन्धु,लम्बगांव बाजार के व्यापारी बन्धु आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ,प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद सदैव सभी पर बनी रहे।
जय श्रीराम,जय जय श्रीराम
रामलला हम आएंगे,मंदिर भव्य बनाएंगे।
चन्द्रशेखर पैन्यूली