टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ में जैविक मशरूम से बढ़ाया रोजगार

Pahado Ki Goonj

टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ में जैविक मशरूम का रोजगार

टिहरी बांध प्रभावित पनियाला गावँ रोनाद रामोली में जैविक मशरूम का रोजगार देने का कार्यक्रम को सफलता पूर्वक ग्राम प्रधान संजय पैन्यूली ने अपने जनसेवा भाव की लगन से बढ़ाया है।अभाव ग्रस्त इलाके में यह कार्य करना बरदान सावित होगा ।जहां गावँ वालों को रोजगार मिल रहा है वंही मसरूम कम कीमत पर अभाव ग्रस्त एरिया में मिलने लगा है मसरूम कम ईंधन में पकता है और सुपाच्य है सब भोजन में प्रथम स्थान मसरूम का है 98%भोजन शरीर के विकास में काम आता है प्रधान संजय के पिता श्री पुरषोत्तम पैन्यूली पूर्व प्रधान जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनकी सद प्रेरणा का ही फल है कि काला पानी इलाके में पलायन को रोकने की दिशा मे कार्य कर रहें हैं। अन्य प्रधान ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिये संजय पैन्यूली का अनुकरण करना चाहिए

Next Post

सत सत नमन भगवान शिव के 108 नाम 

सत सत नमन भगवान शिव के 108 नाम १- ॐ भोलेनाथ नमः२-ॐ कैलाश पति नमः ३-ॐ भूतनाथ नमः४-ॐ नंदराज नमः ५-ॐ नन्दी की सवारी नमः६-ॐ ज्योतिलिंग नमः ७-ॐ महाकाल नमः८-ॐ रुद्रनाथ नमः ९-ॐ भीमशंकर नमः१०-ॐ नटराज नमः ११-ॐ प्रलेयन्कार नमः१२-ॐ चंद्रमोली नमः १३-ॐ डमरूधारी नमः१४-ॐ चंद्रधारी नमः१५-ॐ मलिकार्जुन नमः१६-ॐ भीमेश्वर […]

You May Like