देहरादून। सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील साहसिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए उपयुक्त है तथा इसमे पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होने कहा कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्शित किया जा रहा है ताकि टिहरी झील को पर्यटक हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने टाडा से टिहरी झील में पर्यटन की सम्भावनाओं और गतिविधियों के संबंध में मास्टर प्लान तैयार करने को कहा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि नौकायन के दौरान सुरक्षा जैकेट तथा नोकाओं की तकनीकी जांच के उपरांत ही नौका संचालन की अनुमति दिए जाने पर जोर दिया। इसके अलावा करोडो रुपए की लागत से बने कोटी कालोनी में साहसिक खेल एकेडमी के सक्रियता के साथ संचालन के निर्देष भी दिए ताकि अधिक से अधिक लोग साहसिक पर्यटन में दक्षता प्राप्त कर सकें। वहीं उन्होंने टिहरी झील से संबंधित प्रस्तावित योजना का खाका तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्दश दिए हैं ताकि इस दिशा में कार्यवाही की जा सके।