स्वरोजगार शिविर में 44 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत ।
युवाओं में दिखा उत्साह
उत्तरकाशी/ पुरोला :- मदन पैन्यूली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में गांव-गांव में स्वरोजगार शिविर लगाकर युवाओं,महिलाओं को स्वरोजगार के जरिए स्वालंबी बनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में शनिवार को विकास खंड पुरोला के हुडोली गांव में स्वरोजगार शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 17 ग्रामीण लाभार्थियों द्वारा स्वरोजगार अपनाने के लिए बैंक से ऋण वितरण को लेकर आवेदन किया। सम्बंधित बैंकर्स द्वारा प्राप्त सभी आवेदन पत्रों पर करीब 44 लाख रुपये की धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की ।इसी तरह बीते दिन गुन्दियाट गांव में भी स्वरोजगार शिविर लगाया गया। जिसमें स्वरोजगार अपनाने से सम्बंधित 12 ग्रामीणों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। तथा बैंकर्स द्वारा सभी लाभार्थियों के करीब 15 लाख से अधिक की धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोविड-19 के कारण बाहरी प्रान्तों से काफी संख्या में प्रवासी गांव/घर लौटे है। उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि प्रवासी/स्थानीय युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस माह गांव -गांव में जाकर स्वरोजगार शिविर लगाया जाएगा। ताकि ग्रामीण युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।