HTML tutorial

निगम कार्यालय में सुपरवाइजर पाया गया कोरोना संक्रमित,निगम दो दिन के लिए बंद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। नगर निगम में सुपरवाइजर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद निगम को आगामी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। नगर निगम बंद होने से एक बार फिर से आज जनता के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
नगर निगम में पहले भी कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कार्यालय को दोकृदो दिन के लिए बंद किया गया था। अब इस बार एक सुपर वाइजर के कोरोना की चपेट में आने के कारण नगर निगम को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से लोगों की जान सांसत में है। नगर निगम ऐसा कार्यालय है जहां हमेशा ही भीड़भाड़ रहती है। रोजाना ही कई लोग नगर निगम में अपने कार्यों के लिए आते हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से लोगों का मिलना भी होता है। अब बाहर से आने वाले व्यक्ति या फिर निगम का कर्मचारी दोनों में से कौन कोरोना संक्रमित है यह कौन जानता है।
वर्तमान में जो सुपरवाइजर कोरोना संक्रमित पाया गया है उसके संपर्क में कौनकृकौन लोग आए इस पर गौर किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि सुपरवाइजर के संपर्क में आने वाले लोग आइसोलेशन में रहें और अपने स्वास्थ्य के प्रति एहतियात बरतें। वहीं नगर निगम कार्यालय को एक बार फिर से बंद किये जाने के कारण लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। निगम कार्यालय एक दिन बंद होने से ही लोगों के कितने काम अटक जाते हैं। और अब रविवार की छुट्टी के बाद एक दिन के लिए कार्यालय खुला और अब फिर दो दिन के लिए एहतियातन निगम कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण इसी गति से बढ़ता रहा तो इसके गंभीर परिणाम लोगों को भुगतने पड़ सकते हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को स्वयं ही एहतियात बरतनी होगी। शासनकृप्रशासन द्वारा भी लोगों से बारकृबार अपील की जा रही है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर बाहर निकलें। इसके बावजूद बाजार, शॉपिंग मॉल आदि में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग मास्क का प्रयोग कर तो रहे हैं लेकिन कभी नाक से नीचे सरका लेते हैं तो कभी सर पर चढ़ा कर रखते हैं। हालंाकि मास्क का प्रयोग नहीं करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Next Post

मानसून सत्र के मद्देनजर धारा 144 लागू

देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि विधानसभा उत्तराखण्ड का सत्र 23 सितम्बर 2020 को होना निश्चित हुआ है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। विधानसभा सत्र के दौरान जनपद में विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रदर्शन, धरना, अनशन […]

You May Like