HTML tutorial

उत्तर द्वारिका सेमनागराजा में श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति का बृहद वृक्षारोपण ५से -विद्यादत रतूड़ी

Pahado Ki Goonj

देहरादून,टिहरी बांध प्रभावित छेत्र प्रतापनगर में सामाजिक क्रांति सूत्र धार राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षा विद सेवा निवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक संरक्षक आयोजन समिति हमारे गुरु सम्मानित विद्यादत रतूड़ी ने पिछले दिनो उनके पुत्र के निवास देहरादून कोलागड़ में भेंट करने गया था उस दौरान उनसे भेंट वार्ता हुई जिसमें प्रतापनगर की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने अन औपचारिक रूप से कहा कि सेमनागराजा सेममुखेम जिसे उत्तर द्वारिका के नाम से जानाजाता हैं ।https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=670946919984428&id=100012073782300&sfnsn=rgbdbwpuslmo

वहाँ से ५ जुलाई२०१९ को वन विभाग के सहयोग से श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति का बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गोष्टि का आयोजन समिति का विचार है वह आज मूर्त रूप लेरहा है। जिसमें उर्जा वान अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार सम्मानित डॉ मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के नेतृत्व में करते हुए पूरे प्रतापनगर छेत्र में वृक्षारोपण व चाल खाल से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है समिति के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य विशाल मणि पैन्यूली,धन सिंह रांगड़, श्री सेमनागराजा मंदिर के रॉवल लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने कहा है कि कार्यक्रम की तैयारियां की गई है।इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों की जन भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

समिति ने प्रतापनगर की जनता से अपील की है कि छेत्र की खुशाल बनाने के लिए वृक्ष का रोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण अवश्य करें।सद पुरुष के अच्छी सोच समाज के लिए प्रेरणा दायक होती है।

Next Post

मसूरी मे मिला गुलदार के शावक का शव

देहरादून। शनिवार सुबह मसूरी में शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां लगातार गुलदार और दो शावकों को देखे जानी की खबरें आ रही थीं। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले […]

You May Like