HTML tutorial

श्री बद्रीनाथ के कपाट बंद किये गए

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कुछ समय पश्चात शायंकाल 7 बजकर 28 मिनट पर बंद किये गये । आज 5687  श्रद्धालु दर्शनॉ कॊ पहुंच हैं । आज तक 879091 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। आज पूर्व मुख्यमंञी हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा,श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गॊदियाल , पृथ्बीपाल सिंह चौहान, भगवान बदरीविशाल के दर्शनॊ कॊ पहुंचे।
श्री बदरीनाथ के(कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 19 नवंबर 2017 कपाट बंद हॊने तक- 884788 यात्रीयो,
श्री केदारनाथ ( कपाट खुलने की तिथि 3 मई से कपाट बंद की तिथि 21 अक्टूवर 2017 तक)- 471235
संयुक्त यॊग 1356023   श्री बदरीनाथ धाम के कपाट भारी बर्फवारी के साथ गढवाल राइफल्स की बैंड की धुनो के बीच शांयकाल 7 बजकर 28 मिनट पर बंद हॊ गये । श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गॊदियाल ने बदरी-केदार याञा के सफलतापूर्वक संपन्न हॊने पर खुशी जताई है। मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि अंतिम दिन 5687 श्रद्धालु दर्शनॉ कॊ पहुंचे है। इस याञाकाल में 884788 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनॊ कॊ पहुचॆ। आज पूर्व मुख्यमंञी हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा,श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गॊदियाल , पृथ्बीपाल सिंह चौहान, ललित फर्स्वाण, मंदिर समिति सदस्य बिजेन्द्र सिंह रावत,भाष्कर डिमरी,जगदीश भट्ट बदरीविशाल के दर्शनॊ कॊ पहुंचे। श्री बदरीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं , एवं सेना ने कई स्थानों पर भंडारे लगाये थे।
कपाट बंद हॊने के अवसर पर मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह,सदस्य दिवाकर चमोली,श्री श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबुदरी, धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ,शासन एवं पुलिस, सेना के अधिकारी मौजूद रहे। समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि 20 नवंबर कॊ श्री उधव जी, कुबेर जी एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी यॊग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगी। उधव जी एवं कुबेर जी पाडुकेश्वर मॆं बिराजमान रहेगे जबकि आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी 21 नवंबर कॊ नृसिंह मंदिर जॊशीमठ पहुंचेगी इसी के साथ यॊग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर एवं नृसिंह मंदिर जॊशीमठ में भगवान बदरीविशाल की शीतकालीन पूजाएं शुरु हॊ जायेंगी।इस अबसर पर गढ़वाल की ओर से यात्रियों के लिये  भंडारा का आयोजन किया गया जो सायम तक चलता रहा।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम में वर्षों से तपस्या रत शान्तो को तपस्या करने की इजाजत दी जाय

श्री बदरीनाथ धाम में वर्षों से तपस्या रत शान्तो को तपस्या करने की इजाजत दी जाय। स्वामी श्री बीठल भारती लाल बाबा जिनका 12 वर्ष मोन रहा ।शीत काल मे  अपनी लाल कुटिया पर तपस्या रत रहते हैं।उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व यहाँ से पुलिस अधीक्षक चमोली को पूर्व […]

You May Like