हल्द्वानी। राजकीय इंटर कालेज गुलरघट्टी रामनगर में तैनात विज्ञान प्रवक्ता बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिर गए। साथी प्रवक्ता उन्हें रामनगर अस्पताल ले गए। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शक्ति विहार गली नंबर 2 हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीय प्रकाश चन्द्र ओली पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र नाथ होली राजकीय इंटर कॉलेज गुलरघट्टी रामनगर में विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक थे। कालेज प्रवक्ताओं के मुताबिक बुधवार को वह हल्द्वानी से स्कूल में पहुंचे थे। सुबह 8.00 बजे प्रार्थना चल रही थी। इसी दौरान प्रवक्ता गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें रामनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया।प्रवक्ता उन्हें लेकर एसटीएच पहुंचे। मगर उनकी मौत हो गई थी। इधर, अन्य सहयोगी प्रवक्तागण भी हल्द्वानी मोर्चरी में पहुंच गए। उन्होंने बताया और मृतक प्रवक्ता काफी मिलनसार थे। उनकी मौत के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।सड़क हादसे में कारोबारी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नैनी बिहार मानपुर वेस्ट रामपुर रोड निवासी 37 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह मेर कारोबारी थे। मंगलवार की रात वीर स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या,दोनों गिरफ्तार
Wed May 25 , 2022
देहरादून। थाना रायवाला क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के रोज इस व्यक्ति की मौत को उसकी पत्नी ने बीमारी […]

You May Like
-
2024 तक भाजपा के हर जिले मे होंगे कार्यालय:भट्ट
Pahado Ki Goonj February 21, 2023