HTML tutorial

उत्तराखंड पोलेथिन पर पावंदी से छोटे दुकानदार परेशान बड़े मलो माल

Pahado Ki Goonj

 तीर्थ यात्रा के कारण प्रशासन दुकानदार की दुकान पर जगह जगह छापे मारे जरहे हैं ।इससे उत्तराखंड पोलेथिन पर पावंदी से छोटे दुकानदार परेशान बड़े मलो माल है ।बडी संख्या में छोटे डिब्बों में बोतल में खाद्यान्न उत्पादन ,पेय पदार्थ रहा है ।उस पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पावंदी नहीं लगा पारही है तो गरीब परिवार के लिए मात्र पावंदी उचित नहीं है। उत्तराखंड में यात्रियों से लोगों को रोजगार मिलने लगता है। यह समान देने के लिए बहुत कुछ हद तक सुभिधाएँ देता है ।पर उनके रोजगार के लिए यह छापे मारी ग्रहण का काम कर रही है।बोतलें गोमुख, बसुधारा  उच्च हिमालय पर्वत पर लोग छोड़कर जारहे हैं उनके द्वारा पर्यावरण ज्यादा खराब होने जारहा है।उसके लिए सरकार गम्भीर नहीं है।

Next Post

सीबीएसई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ किया टॉप

CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ किया टॉप । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया. इस बार सभी जोन का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है.सेंट्रल […]

You May Like