एसआईटी जांच पर बीडीसी बैठक का बहिष्कार

Pahado Ki Goonj

एसआईटी जांच पर बीडीसी बैठक का बहिष्कार

ग्राम प्रधानों ने नहीं चलने दी बीडीसी बैठक
………………………………..
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार बीडीसी बैठक में सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों के कार्यों की एसआईटी जांच कराये जाने का प्रधानों ने विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर निर्णय को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को बैठक से बाहर निकाला और सदन में तालाबंदी की।
गुरुवार को ब्लाक प्रमुख बबीता शाह की अधयक्षता में शुरू हुए बीडीसी बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, इच्छोनी के ग्राम प्रधान हुकम सिंह, ब्लॉक के दिवंगत लिपिक जगबीर सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इसके बाद प्रधानों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। ब्लाक प्रमुख बीता शाह द्वारा कई बार ग्राम प्रधानों से वार्ता का प्रयास किया गया किंतु ग्राम प्रधान सदन के बहिष्कार पर अडिग रहे। उन्होंने सदस्यों और अधिकारियो को बैठक से बहार निकाला और तालाबंदी की। बाद में जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ग्राम प्रधानों ने राज्य सरकार द्वारा 14वें वित्त के कार्यों की एसआईटी जांच के निर्णय को तुगलकी फरमान बताया। ग्राम प्रधान नरेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार पंचायत की प्रथम इकाई पर प्रहार कर पंचायतों का अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष व उप्पू के प्रधान राजेन्द्र जुयाल ने कहा कि एसआईटी जांच का फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए अथवा सभी प्रकार के विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए। कहा कि सरकार को सभी विभागों, विधायक निधि, सांसद निधि, राज्य योजना, जिला योजना की भी करानी चाहिए। ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने सदन बहिष्कार एवं 27 अगस्त तक एसआईटी जांच वापस नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
इस अवसर कनिष्ठ उप प्रमुख कुलदीप पंवार, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सेनवाल, राम सिंह बुढान, उम्मेद सिंह बिष्ट, गंभीर गुसाईं, प्रमोद रमोला, निहाल सिंह पुरषोडाघ्, भोला लाल, कृष्णा देवी, भरोसा राम, बिशन सिंह, रूपी देवी, बिजली देवी, भवानी देवी, अनीता देवी,जिला पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी नौटियाल, शैला गुसाईं, ओम प्रकाश भट्ट, शांति प्रसाद खंडूरी आदि उपस्थित थे।

Next Post

सेवा बहाली को लेकर एचसीसी कर्मियों का आंदोलन जारी

सेवा बहाली को लेकर एचसीसी कर्मियों का आंदोलन जारी ————————————- नई टिहरी। टिहरी बांध के द्वितीय चरण की पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) के निर्माण में लगी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के ओर से हटाए गए कर्मी विक्रम नेगी और अरविंद डोभाल का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। खांडखाला में […]

You May Like