गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग:गुप्तकाशी श्री विश्वनाथ मंदिर से श्री केदारनाथ की पंच मुखी डोली कुछ समय बाद ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करदिया है,श्री विश्वनाथ मंदिर से श्री केदारनाथ की पंच मुखी डोली कुछ समय बाद ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करेगी लोगों काफी उत्साह है जगह जगह बाबा केदारनाथ के शीत कालीन प्रवास गुप्तकाशी से ऊखीमठ के रास्ते पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाता है ।गुप्त काशी में मालगुजार (सयाना )बच्चन सिंह नेगी के घर भगवान केदारनाथ की डोली का सम्मान स्वरूप फूल प्रसाद भेंट किया जाता है । उनके घर अल्प विश्राम के बाद डोली ऊखीमठ के लिये प्रस्थान करती है।मंदिर सेे
डोली यात्रा के साथ अ.अभियंता आशुतोष शुक्ला लेखाकार आर.सी.तिवारी, मनोज शुक्ला, पुजारी टी.गंगा धर लिंग,मंदिर सुपरवाइजर/प्र.अ. यदुवीर पुष्पवान प्रबंधक अरविंद शुक्ला, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्र.धर्माधिकारी वेदपाठी ओंकार शुक्ला, यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल,पुष्कर रावत,पारेश्वर त्रिवेदी,ललित त्रिवेदी, मृत्युंजय,कैलाश जमलोकी अखिलेश शुक्ला, संजय तिवारी उमेश शुक्ला,राकेश डिमरी, सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित, रामप्रसाद जोशी,प्रेम सिंह नेगी एवं पी यन बगवाड़ी हैं
यात्रा का vdo यूट्यूब चैनल pahadon ki goonj पर देखें।