हल्द्वानी। बमौरी क्षेत्र में हाई वोल्टेज से इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। इस बीच शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट भी आग की भेंट चढ़ गया।
नहर कवरिंग क्षेत्र से लगे बमौरी स्थित बिहारी लाल के रेस्टोरेंट में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग बढने लगी और उसने फ्रिज को चपेट में ले लिया। रेस्टोरेंट स्वामी ने बताया कि गनीमत रही कि दुकान में रखे सिलेंडरों ने आग नहीं पकड़ी। बताया गया कि सुबह के समय अचानक हाई वोल्टेज से घरों के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। सुभाषनगर बिजलीघर से जुड़े इस इलाके में लाइन पर तार टूटकर गिर जाने से हाई वोल्टेज हो गई थी। इसमें बल्बों के साथ ही इलेक्ट्रानिक उपकरणों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।
पबेलियन ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम चैत की चैतवाल्या
Sun Nov 3 , 2019
https://youtu.be/KDLx3paLiHo देहरादून ,पबेलियन ग्राउंड के दृष्य से अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने से अपने घर के खान पान से अपनी पहचान मजबूत बनती है। अपनी संस्कृति बनाने में हजारों साल लगते हैं बिगाड़ने में कुछ ही साल लगते हैं हम पहले गरीबी से नंगे रहते हैं अब अपने सम्पन होने […]
