देहरादून राजधानी में सरकार के नाक के नीचे शराब की दुकानों में 20 सेलेकर 100 रूपये तक महंगी देकर अपनी दादा गिरी होने का दावा करते हैं ।कहने पर भी डर नाम की कोई बात नही है ।वही नैनीताल से पत्रकार ललितजोशी ने पड़ताल कर शराब की दुकान संचालको का व्यबहार का बर्णन किया शराब की दुकानों में लूट ही लूट थमने का नाम नहीं ले रहा।
उनका कहना है।कि शराब की दुकानों में प्रिंट रेट से 20 रुपये से लेकर100 रुपये तक वसूले जा रहें हैं। जनपद नैनीताल की लगभग सभी दुकानों का यही हाल है। जिला प्रशासन व आबकारी विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। जबकि आये दिन दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचे जाने पर ग्रहको से शराब व्यवसायी लड़ते रहते हैं। सरकार ने इस बात। पर शराब व्यवसायी को चेतावनी भी दी है। पर सरकार की सुनने वाला कोई नहीं है। जनपद नैनीताल की अधिकांश शराब की दुकानों में कोई भी लिस्ट नही लगाई गई है।जनहित में कार्यवाही करने का कोंन काम करेगा।