HTML tutorial

शराब की दुकानों में लूट ही लूट थमने का नाम

Pahado Ki Goonj

देहरादून राजधानी में  सरकार के नाक के नीचे शराब की दुकानों में  20 सेलेकर 100 रूपये तक महंगी देकर अपनी दादा गिरी होने का दावा करते हैं ।कहने पर भी डर नाम की कोई बात नही है ।वही नैनीताल से पत्रकार ललितजोशी ने पड़ताल कर शराब की दुकान संचालको का व्यबहार का बर्णन किया शराब की दुकानों में लूट ही लूट थमने का नाम नहीं ले रहा।

उनका कहना है।कि  शराब की दुकानों में प्रिंट रेट से 20 रुपये से लेकर100 रुपये तक वसूले जा रहें हैं। जनपद नैनीताल की लगभग सभी दुकानों का यही हाल है। जिला प्रशासन व आबकारी विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। जबकि आये दिन दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचे जाने पर ग्रहको से शराब व्यवसायी लड़ते रहते हैं। सरकार ने इस बात। पर शराब व्यवसायी को चेतावनी भी दी है। पर सरकार की सुनने वाला कोई नहीं है। जनपद नैनीताल की अधिकांश शराब की दुकानों में कोई भी लिस्ट नही लगाई गई है।जनहित में कार्यवाही करने का कोंन काम करेगा।

Next Post

उत्तराखंड के विकास के सहयोग में

नमस्ते आपको सपरिवार प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । आपको जानकर खुशी होगी कि पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र आपका सजग प्रहरी है ।पहाड़ों की गूंज राज्य निर्माण के 17 वर्ष के विकास यात्रा पर 18 नवम्बर 2017 को विशेषांक का प्रकाशन करने जारहा […]

You May Like