देश व विदेश में त्योहार के रूप में मनाया जायेगा शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस

Pahado Ki Goonj

 

   देहरादून, नरसिंहपुर म .प्र,परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का शंकराचार्य बनने के बाद श्रावण शुक्ल द्वितीया तदअनुसार 18 अगस्त को पहली बार पड़ने वाले 54वें पावन अवतरण दिवस को देश व विदेश में त्योहार के रूप में मनाया जायेगा।

परमहंसी गंगा आश्रम में सुबह से आयोजित होने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

 

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में जहां पर इस समय पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास का व्रत अनुष्ठान चल रहा है और वहीं पर ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का समाधि मंदिर है।वहां पर इस बार ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज का वृहद अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया गया है।जिसमे पूरे देश से लाखों भक्त व विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग सम्मलित होंगे।लाखों लोगों के ठहरने व उनके हर आवश्यकताओं के पूर्ति हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है।अवतरण दिवस समारोह के अंतर्गत प्रातः 5 बजे से
जगद्गुरु स्वागतोत्सव (शहनाई वादन व वेद मन्त्रों के साथ 21वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा)
स्थान- त्रिपुरालय।
प्रातः 5 बजे।
श्रीगणेश पूजनोत्सव, मोदकार्चन पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी द्वारा
स्थान- त्रिपुरालय।
प्रातः 7 बजे।
श्रीसूर्यपूजनोत्सव पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी द्वारा
स्थान- त्रिपुरालय।
जन्मदिन विधि, दीपदान, छायादान
प्रातः 7.30 बजे।
रुद्राभिषेक 21 पण्डितों द्वारा
स्थान- भगवती मन्दिर
9.30बजे अभिनन्दन
स्थान – बाल विद्या निकेतन।
2 बजे
जगद्गुरु शोभायात्रा
स्थान- समाधि स्थल से मेला ग्राउण्ड तक।
सायं 3 बजे।
तुलादान ऑवले के मुरब्बा से। फल से। धान्य से। मिठाई से।
स्थान पंडाल के पीछे
जन्मोत्सव कार्यक्रम
स्थान- मेला ग्राउंड है।

काशी,ज्योतिर्मठ सहित देश,विदेश मे हजारों स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाएगा अवतरण दिवस

काशी में शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्या मठ सहित पूरे नगर के 100 वार्डों में सैकड़ों स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाएगा शंकराचार्य जी महाराज का अवतरण दिवस।साथ ही उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्मठ में भी अवतरण दिवस समारोह की जोरशोर से तैयारी की जा रही है।काशी के श्रीविद्यामठ में 11 बजे से शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन होगा।जिसके अनन्तर तराजू के एक पलड़े पर शंकराचार्य जी का बड़ा सा छायाचित्र व उनके वजन के बराबर करीब 80 किलो का बटखरा
रखकर व तराजू के दूसरे पलड़े पर फल व मिष्ठान रखकर तुलादान होगा।तुलादान के पश्चात फल व मिष्ठान उपस्थित भक्तों में वितरित कर दिया जायेगा।

शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी ने किया अनूठा संकल्प
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने लिया अनूठा संकल्प जिसके अंतर्गत वो काशी में 101 स्थानों पर और पूरे देश व विदेश मे 1008 स्थानों पर शंकराचार्य जी महाराज का भव्य अवतरण दिवस समारोह आयोजित करवाने का संकल्प लिए हैं।जिसमे से काशी में करीब 100 स्थानों पर व देश मे 500 स्थानों पर अवतरण दिवस समारोह आयोजित करने हेतु भक्तों द्वारा खुशी खुशी सहमति प्रदान कर दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि 17 अगस्त तक देश मे 1008 स्थानों पर अवतरण दिवस समारोह स्थल तय कर दिया जायेगा।काशी में 100 वार्डों में 151 से अधिक स्थानों पर भव्य अवतरण दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा।पूरे राष्ट्र में भक्त विभिन्न तरीके से आयोजित अवतरण दिवस समारोह आयोजित कर रहे हैं।जिसके अंतर्गत रुद्राभिषेक,तुलादान,
सुंदरकांड का पाठ,वृक्षारोपण,
हनुमान चालीसा पाठ,दीपदान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

विदेश में भी धूमधाम से मनेगा अवतरण दिवस समारोह

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का भारत सहित विदेश में रहने वाले भक्त भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह।नेपाल में प्रमोद राम मिश्र,यज्ञमान महर्जन व देवी प्रसाद जी आदि के नेतृत्व में पशुपतिनाथ मंदिर में शंकराचार्य जी के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर रुद्राभिषेक किया जाएगा।साथ ही कई स्थानों पर नेपाल में मनाया जायेगा अवतरण दिवस समारोह,आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा भी मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,अमरीका में मितेश भाई पटेल मनायेंगे अवतरण दिवस समारोह,न्यू जर्सी में  धिमन्त दवे मनाएंगे अवतरण दिवस समारोह।और भी कई जगह विदेशों में आयोजित होगा  महाराज श्री का अवतरण दिवस समारोह।य़ह जानकारी संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने दी है।

Next Post

हेट-स्पीच से मुक्ति के साथ राष्ट्रपति बजा सकती हैं मानसिक गुलामी से आजादी का बिगुल

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷=÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ 🔭साइंटिफिक-एनालिसिस🔬 हेट-स्पीच से मुक्ति के साथ राष्ट्रपति बजा सकती हैं मानसिक गुलामी से आजादी का बिगुल इंडिया यानि भारत, भारत यानि इंडिया अंग्रेजों से आजादी के बाद 15 अगस्त, 2023 को अपना 77वा स्वतंत्रता दिवस बनायेगा | इस ऐतिहासिक दिन पर राष्ट्रपति अपने विचाराधीन फैसले पर अन्तिम निर्णय लेकर […]

You May Like