सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं। कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
आगे पढ़ेंखिडकी की जाली काटकर लैपटॉप व सामान चोरी
देहरादून। चोरों ने मकान की खिडकी की जाली काटकर वहां से लैपटॉप व सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कालोनी निवासी रोशनलाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 1 सितम्बर को अपने पुत्र भारत रोहेला जो कि रेलवे मे चैकीदारी के पद पर है को लेकर उसका ऑपरेशन कराने दिल्ली गया था और ऑपरेशन न होने के बाद जब वह 8 सितम्बर को रात्री 10.बजे वापस आया तो देखा जब दरवाजा खोला तो अन्दर दिखा कि खिडकी की जाली तोडकर किसी चोर द्वारा कमरे के अन्दर से मेरे बेटे का लैपटॉप काले रंग को जो काले रंग के बैग में रखा था और उसके बेटे का भारत रोहेला का आधार कार्ड व गढवाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढवाल उत्तराखण्ड का एडमिट कार्ड व एक जोडी चॉदी पांजेब चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आगे पढ़ें
108 में फं से लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने बाहर निकालानैनीताल। भारी बरसात के चलते राज्य में सारे नदी नाले इन दिनों उफान पर है जिनमें कई बार वाहनों के फंसने की सूचनाए भी आ रही है। इस क्रम में देर रात हल्द्वानीकृसितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग चोरगलिया के पास शेर नाले के उफान पर आ जाने से सितारगंज से हल्द्वानी आ रही 108 सेवा नाले में फस गई जहां पांच जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से वाहन में फसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना रविवार सुबह करीब 2 बजे की है जहां सितारगंज से एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। बताया जा रहा है किं रास्ते में महिला ने 108 सेवा में ही बच्चे को जन्म दिया। जिस पर जच्चा बच्चा के इलाज के लिए उनको हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। इस दौरान जल्द बाजी में 108 सेवा का चालक वाहन को नाले से पार करने लगा। जिससे चालक की लापरवाही के चलते पांच लोगों की जिंदगियंा दांव पर लग गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सवार सभी लोगों को पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। वाहन से सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद गाड़ी में सवार मरीज और तीमारदारों ने पुलिस और स्थानीय लोगों का आभार जताया गया है।
आगे पढ़ें
बागेश्वर में धामी जीते, भाजपा हारीः हरीश
धनबल कांग्रेस के काम न आयाः भटृ
बागेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि बागेश्वर उप चुनाव में पार्वती दास की जीत वास्तव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत है भाजपा की जीत नहीं है। यह भाजपा संगठन की हार है।
हरीश रावत का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने इस उप चुनाव में चार दिन बागेश्वर में बिताए और पार्वती दास के पक्ष में गांवकृगांव तक जाकर प्रचार किया तथा पार्वती दास की जनसभाओं में महिलाओं से पार्वती दास को वोट देने की भावुक अपील की गई उसके कारण ही वह जीत सकी। उनका कहना है कि भाजपा संगठन से ज्यादा बेहतर कांग्रेस संगठन का प्रदर्शन इस चुनाव में रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इस जीत पर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन उसे भी पता है कि यह जीत कैसे हासिल हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी भले ही थोड़े से मतों से यह चुनाव हार गए हो लेकिन कांग्रेस की यह हार भी भाजपा को बेचैनी का कारण बन गई है।
उधर हरीश रावत के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में एक धनी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर धनबल से जीत दर्ज करने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। उनका कहना है कि भाजपा की जीत से कांग्रेस परेशान है।
आगे पढ़ें
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से समस्याएं बरकरार
देहरादून। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीती रात से राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी चलते कई प्रमुख सड़कों के बंद होने की खबर है तथा किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली में बीती रात से हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाले के पास पहाड़ से मलवा आने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है तथा दोनों तरफ बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। वही बद्रीनाथ क्षेत्र में इस बारिश के साथ पहली बर्फबारी होने की भी खबर है। नारायण पर्वत के साथकृसाथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र की कई सडके बंद हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उधर दगड़ी के पास पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं जो लोगों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। आज एक वाहन बड़े पत्थर की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।
उधर बीती रात से नैनीताल भीमताल और हल्द्वानी में भी झमाझम बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हल्द्वानी में शेर नाले में आए तूफान में एक 108 एंबुलेंस फस गई जो एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला इस आपदा के बीच ही महिला ने सड़क पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि मां और बच्चा सुरक्षित बच गए हैं और उन्हें दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। पौड़ी से मिले समाचार के अनुसार यहां भी सुबह से बारिश का दौर जारी है वहीं रुद्रप्रयाग क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने से चार धाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुरकृपिथौरागढ़ हाईवे पर भी आज मलवा आने से मार्ग बंद हो गया था लेकिन उसे अब खोल दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राज्य में तीन दिन मौसम खराब रहने की बात कही गई थी इस बारिश के कारण राज्य में चल रहे सड़क मरम्मत के काम में रुकावट आई है। तथा उधम सिंह नगर, हरिद्वार तथा लक्सर में बारिश से गन्ने की फसल को भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है।
आगे पढ़ें
दुकान स्वामी पर जानलेवा हमला,जांच शुरू
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ दुकान पर तांडव कर दुकान स्वामी पर हमला करने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक रूकसाना पत्नी इरफान निवासी भूत बंगला रूद्रपुर ने पुलिस को बताया कि कालोनी के रहने वाले निसार पुत्र ऐना रसूल, परवेज कुरैशी पुत्र जाबीर हुसैन, विक्की, उर्फ डीके पुत्र दिलशाद बैग, राजा पुत्र साबीर परिवार से रंजिश रखते है।8 सितंबर की रात करीब 10 बजे निसार, परवेज कुरैशी विक्की उर्फ डीके व राजा अपने 3-4 साथियो के साथ एक राय होकर पति की दुकान पर आये। उक्त लोगों ने दुकान में तांडव मचाया और पति जान लेवा हमला कर दिया। महिला के मुताबिक हमलावर हाथों में धारदार हथियार व तमंचा लिए थे। पति के सिर पर तमंचे की वट मार दी। जिससे पति बेहोश हो गए। बाद में पति को दुकान से निकाल कर ले गए। सडक पर भी मारा। लोगों के लोगों ने पति को बचाया। इसके बाद उपचार को सरकारी अस्पताल लेकर गये। पुलिस ने महिला की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आगे पढ़ें
भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत को जयंती पर किया याद
हल्द्वानी। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाया गया। समिति द्वारा तिकोनिया स्थित पंत पार्क में माल्यार्पण के बाद एमबी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समिति की संयोजक रेनू जोशी, सह संयोजक डी के पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर वक्ताओं ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न स्व. पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक थे। उन्होंने कहा कि हिंदी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने तथा उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री रहते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में भी उनकी महती भूमिका रही। इस मौके पर समिति के प्रवक्ता नेत्र बल्लभ जोशी, सदस्य कमला नेगी, मनीष पंत, छवि कांडपाल बोरा, ममता दानी, शिवानी जोशी,अनीता पांडेय, पार्षद विनोद दानी, प्रमोद बोरा, हुकुम सिंह कुंवर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उधर रुद्रपुर में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी अमृता शर्मा, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय ने पंत के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर सीडीओ ने जनपद वासियों को पंत की जयंती पर शुभकामना व बधाई दी। उन्होने कहा कि हमे पंत जी के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिये व समाज के हित में काम करना चाहिये ताकि समाज में एक अच्छा संदेश मिले। उन्होने कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं। उनके आदर्शों, को अपनाते हुये हमें राष्ट्र, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होंने कर्मचारीध् अधिकारी से अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा, तभी महापुरूषो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
आगे पढ़ें
महिला के खाते से ठगों ने लाखों की रकम उड़ाई
ंहल्द्वानी। एक महिला के बैंक खाते से ठगों ने लाखों की रकम उड़ा ली। पीडित ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में आरटीओ रोड निवासी रमेश चन्द्र भट्ट ने कहा है कि उसकी पत्नी को बीती 10 अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने बातों-बातों में एक लिंक उसे भेजी और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही फोन करने वाले सख्श द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया गया वैसे ही बैंक खाते से 1.20 लाख की रकम निकल गई। इसके बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें
भाजपा की नीतियों के खिलाफ 17 को जनसम्मेलन
आगे पढ़ेंकिशोरी से दुष्कर्म का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत विहार निवासी किशोरी ने बसंत विहार थाने में 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दोस्ती प्रांजल निवासी सीमाद्वार नामक लड़के के साथ हुई एवं एक अक्टूबर को प्रांजल द्वारा अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना एवं उसके पश्चात उसको अपने साथ बुलाने तथा लेकर जाने पर उसके द्वारा ना जाने पर धमकी देना एवं उक्त धमकी देने के कार्य में प्रांजल की माता द्वारा भी प्रांजल का साथ देना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल को सर्विसलांस में लगाकर लोकेशन मिलने पर आरोपी को उसके मामा संजय वर्मा के घर मयूर विहार फेस 03 दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आगे पढ़ेंडेंगू से दस साल की बच्ची की मौत
रुड़की। लगातार कहर बरपा रहे डेंगू ने एक दस साल की बालिका की जान ले ली। बालिका की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। रुड़की शहर के पास मेहवड़ गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी दस साल की पोती को पेट में दर्द हुआ था, जिस पर उसे रुड़की के एक अस्पताल में दिखाया गया। वह दवा लेकर वापस आ गया। इसके बावजूद बालिका के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे रुड़की के एक अस्पताल में फिर से दिखाया गया।
यहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उसकी प्लेटलेट्स कम हो गई है, जिसके बाद उसको ड्रिप चढ़ाई गई। बालिका ठीक होने लगी थी, लेकिन उसका बीपी कम होने लगी और पल्स भी गायब हो गई।
चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए तो उसे मेरठ लेकर गए। यहां एक अस्पताल में बेड नहीं मिला। दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रुड़की और मेरठ में जो टेस्ट हुए थे, उनमें डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
शहर की विभिन्न कालोनियों में अब डेंगू तेजी से फैल रहा है। बीते शनिवार को रुड़की शहर की विभिन्न कालोनियों में 12 डेंगू के मामले मिले हैं। वहीं, डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में अभी तक भी फागिंग तक नहीं हो सकी है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दिन विभिन्न इलाकों के डेंगू के मामले की रिपोर्ट दी है, जिसमें रुड़की नगर निगम क्षेत्र से मिले आंकड़े बेहद ही चैंकाने वाले हैं।आइआरआइ कालोनी, मालवीय चैक, सिविल अस्पताल रुड़की, श्यामनगर, सुनहरा, भारत नगर, दुर्गा कालोनी आदि इलाकों में डेंगू के 12 मामले सामने आए हैं। इसी तरह से नगर पालिका मंगलौर में भी दो मामले मिले हैं। हालांकि यह सरकारी आंकड़े हैं। निजी अस्पतालों एवं लैब की बात की जाए तो डेंगू के मामलों की संख्या काफी अधिक है।
22 मामले निजी लैब एवं अस्पताल में आए हैं। वहीं नगर निगम दावे तो पूरे शहर में फागिंग के कर रहा है, लेकिन हकीकत में अधिकांश स्थानों पर कीटनाशक एवं फागिंग का छिड़काव नहीं किया गया है। इसी तरह से साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
आगे पढ़ें
थानों मार्ग पर मिला युवती का शव,हत्या की आशंका
देहरादून। रविवार सुबह थानो मार्ग पर अज्ञात युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया उसकी पहचान नही हो पायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिली रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सोडा सरोली के पास सिरवाल गढ में जंगल में एक युवती का शव पडा हुआ है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। आनन फानन में सीओ रायपुर अभिनव चैधरी, एसओ रायपुर कुंदन राम मौके पर पहुंचे तो देखा कि जंगल से निकलने वाले पानी के स्रोत में ओंधे मुंह एक युवती का शव पडा हुआ था तथा मृतका के सिर व माथे पर चोट के निशान थे। मृतका ने फराक पहनी हुई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतका की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की लग रही थी। क्षेत्रवासियों के अनुसार क्षेत्र में रात्रि 11 बजे तक लोग चलते रहते हैं। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक की हत्या कर रात्रि 11 बजे के बाद ही शव को यहां पर फैंका गया है। पुलिस के अनुसार जहां पर युवती का शव पडा था वहां तक ही कोई चार पहिया वाहन जा सकता था उसके बाद कच्चा मार्ग शुरू हो जाता है। पुलिस का भी मानना है कि युवती की हत्या कहीं अन्य स्थान पर कर शव को यहां फैंका गया है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है जिससे किसी संदिग्ध वाहन दिखायी दे और कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे की गयी इसका खुलासा होगा। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया तथा स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों से भी युवती का मिलान करने का प्रयास किया जायेगा। क्षेत्रवासियों के अनुसार युवती के पहनावे व शक्ल सूरत से वह पहाडी मूल की नहीं लग रही है।
आगे पढ़ेंदेर रात देसी तमंचे से फायर, दो पुलिस कर्मी निलंबित
देहरादून।पुलिस कर्मियों की अनुशासनहीनता पर पुलिस कप्तान ने कड़ा रूख अपना लिया है। देर रात देशी तमंचे से फायर मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना रायवाला में तैनात दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रायवाला में नियुक्त दो कांस्टेबल को अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
े थाना रायवाला में नियुक्त कांस्टेबल 1514 ना0पु0 आशीष कुमार द्वारा देशी तमंचे से आकस्मिक (एक्सीडेंटल) फायर करने पर तत्काल उक्त आरक्षी के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 दृ 204ध्23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल निलंबित किया गया, इसके अतिरिक्त थाना रायवाला में ही नियुक्त कांस्टेबल 533 ना0पु0 सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान कुछ क्षेत्रों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है और तेज वर्षा के एक से दो दौर होने की उम्मीद है।
दून में मौसम के करवट बदलने के बाद बीते दो दिन से वर्षा के दौर हो रहे हैं, जिससे पारे ने भी गोता लगाया है। देहरादून में बीते शनिवार की रात को हुई झमाझम वर्षा से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई। दून में बीते 24 घंटों में 80 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है। रविवार को भी सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई है। आगामी दो दिनों में मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का रहने का अनुमान है।
आगे पढ़ें
बदरीनाथ-केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
चमोली। उच्च हिमालयी क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी तो यह नजारा देख श्रद्धालु झूम उठे। बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी। शनिवार देर रात हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की की ऊंची चोटियों पर रविवार सुबह से बर्फबारी हुई। धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को यह खूबसूरत नजारा देखने का अवसर पर भी मिल गया।
सीजन का पहला हिमपात होने के साथ ही निचले हिस्सों में ठंड होने लगी है। मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं। कर्णप्रयाग में शनिवार रात से लगातार बारिश जारी है।
आगे पढ़ेंएनसीआर में तीन दिनों की छुटिृयां.उत्तराखण्ड मंे पर्यटकों की भारी भीड़
पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े प्रबंध
देहरादून। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 का मंच सज चुका है। इसके चलते एनसीआर में तीन दिनों की छुटिृयां होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानियों द्वारा पहाड़ की वादियो की ओर रुख किया गया है व लाखों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। उत्तराखंड के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों और शहरों में कई दिन पूर्व ही होटल, रेस्टोरेंट और रिजार्टस की बुकिंग फुल हो चुकी है।
देहरादून, मसूरी, नैनीताल और रामनगर के वनप्रभाग में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। राज्य में मानसूनी आपदा के कारण भले ही चार धाम यात्रा में आई सुस्ती से व्यवसायी हताश थे लेकिन इस दौरान पर्यटकों का जमावडा देखकर वह खुश हैं। जंगल सफारी से लेकर नैनीताल में तथा मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। उधर एनसीआर में पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से उत्तराखंड की शीतल वादियो में आकर पर्यटक भी खासे खुश नजर आ रहे हैं। भले ही अभी दो दिन पूर्व तक उत्तराखंड का तापमान बढ़ता जा रहा था। लेकिन राज्य में बीते कल से मौसम में अचानक आया बदलाव भी पर्यटकों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। राजधानी दून, मसूरी, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं तथा कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो रही है जिसका पर्यटक पूरा आनंद ले रहे हैं।
सबसे ज्यादा भीड़ नैनीताल और मसूरी में देखी जा रही है। नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ है तथा टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार है। उधर हरिद्वार ऋषिकेश में भी पर्यटकों की भारी भीड़ है। सभी होटल और धर्मशालाएं फुल है। व्यवसायियों का कहना है कि लोगों ने कई दिन पहले ही बुकिंग कर ली थी। जिन्होंने बुकिंग नहीं कराई थी उन्हें अब होटलों में जगह नहीं मिल पा रही है।
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने का पूर्वानुमान होने के कारण पुलिस प्रशासन ने भी इसकी पूर्व तैयारी कर रखी थी। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने से लेकर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं।