HTML tutorial

मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने दिया धरना

Pahado Ki Goonj
मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने दिया धरना

देहरादून। लोकतंत्र के चैथे स्तभ कहे जाने वाले पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार  जीतमणी पैन्यूली ने स्थानीय गांधी पार्क में मौन व्रत रखकर धरना दिया। वे लंबे समय से मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिए जाने की मांग करते चले आ रहे है।
बुधवार को धरने से पूर्व वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि भले ही पत्रकार अपनी कलम से देश और समाज की सेवा करता आ रहा हो। पर देश में सवैंधानिक रूप से उसे कई अधिकार प्राप्त नही है। जिसके चलते पत्रकारों को कई बार कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका न्यायपालिका जैसे अधिकार मीडिया के पास नही है। जोकि खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में मीडिया को सवैधानिक अधिकार प्राप्त नही हो जाते तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।

आगे पढ़ें

गंगा नदी के बीच पत्थर पर एक बुजुर्ग ने गुजारी सारी रात,सुबह जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
ऋषिकेश। मुनिकीरेती के पास 65 वर्षीय एक बुजुर्ग  को पूरी रात गंगा के बीच पत्थर पर गुजारनी पड़ी। सुबह जब लोग भ्रमण के निकले तब बुजुर्ग ने मदद के लिए आवाज लगाई। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद बचाव दल के द्वारा बुजुर्ग को सुबह रेस्क्यू किया गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम मुनिकीरेती जानकी सेतु के पास एक बुजुर्ग जल स्तर कम होने के कारण गंगा की धारा से आगे टापू पर चला गया। पूरी रात वह नदी के बीच बड़े पत्थर में फंसा रहा। सुबह आपदा प्रबंधन दल की ओर से रेस्क्यू कर इस बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला गया। बुधवार की सुबह करीब छह बजे स्थानीय नागरिक की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम मुनिकीरेती को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति जानकी सेतु के पास गंगा के बीच फंसा हुआ है।
पुलिस प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन दल को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सुबह के वक्त एक राफ्टिंग कंपनी के गाइड व अन्य लोगों की मदद से इस बुजुर्ग का नदी के बीच से रेस्क्यू किया गया और बुजुर्ग को सकुशल गंगा पार लाया गया।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम गंगा नदी में पानी कम होने के कारण वह छोटी धारा को पार कर गंगा के बीच टापू पर चला गया। वह वहीं सो गया, देर रात जब आंख खुली तो टापू के आसपास पानी भर रहा था। बुजुर्ग ने एक बड़े पत्थर पर बैठकर रात गुजारी बुधवार की सुबह जब आस्था पथ पर लोग प्रातः भ्रमण पर निकले तो इस बुजुर्ग ने मदद के लिए आवाज लगाई।

लव जिहाद को लेकर तनाव बरकार,पीएसी तैनात
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में लव जिहाद के मामले पर जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नाबालिग लड़की को भगाने की घटना के बाद से पुरोला में अभी माहौल सौहार्द और शांतिपूर्ण का नहीं हुआ है। मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पाई हैं।
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुरोला में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने  बुधवार से एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है।
पुरोला में गारमेंट्स, नाई, दर्जी, फल सब्जी, मोटर मैकेनिक सहित 40 से अधिक मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं। लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद से ही यहां पर मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें बंद हैं। पिछले 15 दिनों से ये दुकानें नहीं खुली हैं और इसके साथ ही लगातार प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं।

Next Post

काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

जय बदरीविशाल  काशी पहुँचे पूज्यपाद परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज । काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन वाराणसी, जम्मू से माता वैष्णों देवी का दर्शन कर त्रिदिवसीय प्रवास के बाद दिल्ली […]

You May Like