HTML tutorial

वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने डीजीपी से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की

Pahado Ki Goonj 1

देहरादून। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली व संजय किमोठी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर चमोली आपदा में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की सहराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने जनता के साथ हमेश मित्र पुलिस की भूमिका निभाइ् है। वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि कोरोनाकाल में उत्तराखण्ड पुलिस ने जो मानवता की मिसाल कायम की है। उसे कभी भुलाया नही जा सकता। उत्तराखण्ड पुलिस हमेशा से ही जनता की भलाई के लिए तत्परता के काम किया है। उन्होंने कहा कि चमोली आपदा के समय भी पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार राहत और बचाओं अभियान चला रही है। जिससे कि पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि आगामी महिने में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुभ का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसे शांतिपूर्वक निपटाने के लिए भी पुलिस लगातार कार्ययोजना तैयार कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महाकुंभ को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने में भी पुलिस अपना अमूल्य योगदान देगी। वरिष्ठ पत्रकार संजय किमोठी ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने जनता के बीच अपनी छवि को लगातार सुधारने का काम किया है। जिससे जनता में पुलिस ने प्रति आत्मविश्वास जागा है। जनता पुलिस को अपना मित्र समझने लगी है। जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।पुलिस के मित्र व्यवहार से उत्तराखंड का तीर्थ स्थलों में तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की आने के लिए जिज्ञासा बढ़ेगी वहीं पर्यटकों को पर्यटक स्थलों के दीदार करने के लिए उत्सुकता रहेगी। पुलिस के सद्व्यवहार से उत्तराखंड  देव भूमि में देश दुनिया के लोगों तक सुरक्षा का अच्छा सन्देश जा रहा है । इस महाकुम्भ  में पुलिस के प्रदर्शन से आगामी समय में प्रदेश के विकास के लिए सामाजिक सुरक्षा का सुखद संदेश  जायेगा। नोबेल कोरोना के कारण होटल उद्योग  से जुड़े लोगों को राहत मिलने के आसार लगरहे हैं।  पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र  विश्व के सबसे बड़े मेले  के  बारे में विशेषांक  प्रकाशित कर जानकारी   देने जा रहे हैं।समाचार  पत्र की उत्तराखंड के बारेमें हृदय स्पर्श करने वाली  पठनीय  सामग्री  जहाँ प्रदेश  में यात्रियों को आमंत्रित  कर  स्थानीय लोगों को रोजगार की गारंटी  देगी  ।वहीं  साधु संतों को अपनी तपस्या में लीन होकर अपनी जिज्ञासा शान्त करने का शुभाबसर प्रदान होगा। महानिदेशक अशोक कुमार ने  विशेषांक प्रकाशन की शुभकामनाएं दी । अपने सम्बोधन में संपादक पैन्यूली को गुरु जी कहते हुए  महत्वपूर्ण बिषय पर  चर्चा करने के लिए साधुवाद दिया।

 

सुप्रभात *🙏जनहित मे जारी 🙏*
*कृपया कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करे, जनता के सक्रिय सहयोग के बिना कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त नहीं किया जा सकताहै
हर व्यक्ति ये संकल्प लें कि वह लगातार मास्क का उपयोग करेगा तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखेगा इसीके माध्यम से संक्रमण की चेन टूटेगी और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं व शासन प्रशासन का सहयोग करे ।*

घरेलू नुस्खे 1gm कपूर, 5पते तुलसीके साथ 20gm जीरा,10gm लौंग ,पीस कर एक कपड़े की थैली पर या पोटली बना कर गले में लगा कर या जेब मे रखें , गाड़ी के अंदर शिशे पर टँग डिजयेगा ।

धन्यवाद
जीतमणि पैन्यूली सम्पादक
Good morning * released in public interest *
* Please use social distance and mask by following Kovid Guidelines, Corona cannot be completely defeated without active support of the public.
Every person should take a pledge that he will continuously use the mask and maintain social distance, through this, the chain of infection will be broken and when it comes, it is necessary to get the corona vaccine and support the administration. *

Home remedies: 10gm camphor, 5leaf of basil with 20gm cumin, 10gm cloves, grind it on a cloth bag or bundle made in the neck or keep it in the pocket, it will be hung on the top of the inside of the car.

Thank you
Jeetamani Panuli Editor

One thought on “वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने डीजीपी से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की

  1. हम आपसे इसी प्रकार की उम्मीद करते है की आपके सानिध्य में समाज को एक अच्छी सोच प्राप्त होगी
    अजय पैन्यूली पूर्ब सैनिक एवं समाजसेवी

Comments are closed.

Next Post

घर की रसोई से लेकर गाड़ी मोटर के पहिए बीजेपी ने महंगाई बढ़ाकर जाम कर दिए-सुशीला भट्ट

लंबगांव दिनांक 24 फरवरी 2021 प्रताप नगर के केंद्र बिंदु लंबगांव में महिला कांग्रेस कमेटी प्रताप नगर के द्वारा देश प्रदेश में फैली महंगाई, डीजल पेट्रोल के दामों में असीमित वृद्धि के खिलाफ, समाज में व्याप्त शिक्षित बेरोजगारी के विरोध में, आंदोलित किसानों के समर्थन में भाजपा सरकार के विरोध […]

You May Like