ज्योतिर्मठ, चमोली ukpkg.com,आषाढ शुक्ल पूर्णिमा की ये पवित्र तिथि सनातनधर्मियों के जीवन की महत्वपूर्ण है । ये भारत गुरुओं का देश है । हमारे जीवन में हर स्तर पर गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है । सृष्टि के आरम्भ से ही गुरु की अविच्छिन्न परम्परा चलती चली आ रही है ।
आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ज्योतिर्मठ परिसर में *गुरुव्यास मण्डल* में सभी गुरुओं की पूजा की गई भगवान गणेश और शालिग्राम जी की पूजा की गई ।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज की गद्दी पर उनके स्वरूप चित्र की पूजा की गई । फिर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । आचार्य वाणीविलास डिमरी जी ने सभी अनुष्ठान सम्पन्न कराए ।
आज के इस अवसर पर शङ्कराचार्य जी महाराज के प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज ने अपनी शुभकामनाएं और पूज्य महाराजश्री का आशीर्वाद ज्योतिर्मठ के भक्तों के लिए व्यक्त किया ।
इस अवसर पर व्यास पूजा के अनन्तर स्वामी मृत्युंजय महादेव आश्रम स्वामी जी ने चातुर्मास्य व्रत का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, सर्वभूतात्मानन्द ब्रह्मचारी, कुशलानन्द बहुगुणा , महिमानन्द उनियाल , जगदीश उनियाल , रेखा बिष्ट , प्रेम पंत , मनोज गौतम , दिनेशचन्द्र सती , हरीश डिमरी , अनिल डिमरी , गणेश , आशीष उनियाल आदि भक्तगण उपस्थित रहे ।