HTML tutorial

सेल्फी लेते गंगा में गिरी नवविवाहिता, बचाया

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। सेल्फी लेने के शौक में यमुनानगर (हरियाणा) की एक नवविवाहिता की जान पर बन आई। सेल्फी लेते वक्त महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में जा गिरी। बिरला गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने कुछ दूरी पर नवविवाहिता को सकुशल निकाल लिया। उधर, पत्नी को बचाने के लिए गंगा में कूदने जा रहे पति को राहगीरों ने रोका। स्थानीय पुलिस के पहुंचने तक नवदंपति मौके से चला गया। घटना रविवार देर रात की बिरला घाट पुल की बताई जा रही है।
एक नवदंपति बिरला गंगा घाट पर पहुंचकर अपने मोबाइल से फोटो ले रहे थे। इसी दौरान सेल्फी लेते हुए नवदंपति पुल की तरफ कुछ ज्यादा ही झुक गया, तभी संतुलन बिगड़ने पर नवविवाहिता सीधे गंगा में जा गिरी। इधर, पत्नी के गिरने पर पति ने शोर मचा दिया तब बिरला गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नवविवाहिता को बचाने के लिए छलांग लगा दी। इधर, राहगीरों ने पुल की रेलिंग पर चढ़े पति को जैसे-तैसे पत्नी के पीछे कूदने से रोका। कुछ ही दूरी पर गोताखोरों ने नवविवाहिता को निकाल लिया। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि महिला के सेल्फी लेते वक्त गंगा में गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी पहुंचे तब तक दंपति वहां से जा चुका है। इतना ही पता चला है कि वह यमुनानगर हरियाणा के रहने वाले है।

Next Post

जंगल में शव मिलने से सनसनी

श्यामपुर: चंडीदेवी मंदिर से सटे जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव झूलता मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह चंडीघाट चौकी के सामने […]

You May Like