HTML tutorial

अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उत्तरकाशी* की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी हैं । प्रशांत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को चैकिंग अभियान चलाकर *देई झूलापुल के पास नैटवाड रोड़* से शमशेर अली पुत्र इशराईल मोहम्मद नि0 ग्राम व्यास कोटरी तहसील पांवटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर, हिमांचल प्रदेश उम्र- 25 वर्ष को
मोटरसाइकिल संख्या UK16E 9641 पर सवार के युवक को 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।* मोटरसाइकिल को मौके पर सीज किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत* किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दूरस्थ ग्रामों से इसे खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए बेचने के लिए ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।बरामद माल-* 2 किलो 30 ग्राम चरस ( कीमत करीब 4,00000 रु0 बतायी जा रही हैं ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम में मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी,हे0कानि0 श्याम बाबू,कानि0 अनिल तोमर,कानि0 विशन लाल, कानि0 चालक गणेश राणा, हो0गा0 अनिल सिंह आदि थे ।

Next Post

भारतीय उच्चतम न्यायालय के तत्वाधान में सार्वजनिक "हत्या"

🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹सभी प्रेस के साथियों से निवेदन है कि *अपनी-अपनी फोटोसभी नेताओंकेसाथ खींचकरअपनीDP पर लगाए परअपने अधिकारों कीलड़ाई में भी आगे बढ़ें* *मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिया जाय* रोज अपने पत्र, पोर्टलों मे सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रकाशित कीजिएगा!जीत मणि पैन्यूली संयोजक अखिल भारतीय प्रेस संवैधानिक अधिकार दिलाने हेतु संघर्ष समिति 11/10 […]

You May Like