स्कूल वाहन खाई में गिरा नौ बच्चों की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मंगलवार सुबह हुए तीन बड़े हादसों ने उत्तराखंड को दहला कर रख दिया है। टिहरी में स्कूल का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई। दूसरा हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुआ, जिसमें सात यात्रियों की मौत हुई है। वहीं चमोली के गैरसैंण में आज तड़के बादल फट गया। जिससे चार गोशालाएं मलबे में दफन हो गईं।टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैक्स वाहन संख्या यूए 07क्यू 3126 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चे घायल हैं।जानकारी के मुताबिक घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की है। जहां आज सुबह करीब साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर एसडीआर, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बताया गया कि वाहन में कुल 19 बच्चे सवार थे। तहसीलदार ने बताया कि दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। मुतक बच्चों में चार-पांच साल उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। सभी बच्चे एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल मदननेगी में पढ़ते हैं। चालक का नाम लक्ष्मण रतूड़ी पुत्र प्रेम दत्त रतूड़ी निवासी रिंडोल गांव है।

मृतक और घायल बच्चों के नाम

बाकी बच्चों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एसओ लंबगाव ने बताया कि घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई है और 10 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल टिहरी लाया जा रहा है।

मृतक:
-ऋषभ उम्र पांच साल
-अयान उम्र चार साल
-आदित्य उम्र आठ साल
-विहान उम्र पांच साल
-ईशान उम्र छह साल
-अभिनव उम्र छह साल
-साहिल उम्र 13 साल
-आदित्य उम्र 10 साल
-वंश उम्र पांच साल

घायलः
– ईशिका
– कृष्णा
– आशीष
– प्रिंस
– ऋषभ
– वेदिका
– अखिलेश
– सिद्धार्थ
– नैतिक
– कान्हा

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ खाई में गिरी स्कूल बस 4 की मौत 13 घायल

ब्रेकिंग न्यूज़ खाई में गिरी स्कूल बस 4 की मौत 13 घायल टिहरी गढ़वाल के लंबगांव में एक स्कूल बस खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना लंबगांव के कनसाली की है। कहा जा रहा है कि स्कूल बस में 12 बच्चे सवार थे, जिसमें से 6 की मौत […]

You May Like