सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कॉलेज में जनजागरुकता शिविर का आयोजन ।
उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।
पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड में जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया ।शिविर में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के साथ-साथ, साईबर अपराध, महिला अपराध, ट्रैफिक नियम व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। छात्र/छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया, *जनजारुकता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस0पी0 अर्पण यदुवंशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुकता प्रस्तुतियां दी गई।
एस0पी0 ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि वर्तमान समाज में नशे का दुष्प्रचलन लगातार बढता जा रहा है, आये दिन युवा नशे के चपेट मे आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।ज्यादातर युवा ही नशे का शिकार हो रहे हैं जो कि बेहद ही गम्भीर समस्या है नशा व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक व आर्थिक हर प्रकार से आघात करता है, नशे के चपेट मे आने से व्यक्ति अंत में अपना जीवन भी खत्म कर देता है, नशे से हमें बहुत दूर रहना है तथा अपना पूरा फोकस अपने कैरियर पर करना है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 वर्ष की उम्र में ही बच्चा तय करता है कि उसे जीवन मे क्या करना है और क्या नहीं, इसी उम्र में बच्चे बिगडते भी हैं और अपना भविष्य भी संवारते हैं* गलत संगत में जाने से युवा गलत दिशा में भटक जाता है। इसलिए अपनी संगत हमेशा पॉजिटिव बच्चों के साथ ही रखें।
कार्यक्रम मे प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी ने छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध, ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा *साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व डायल 112* की जानकारी दी गई। उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला हेल्पलाइन द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों की व्यापक जानकारी दी ।
अंत में एस0पी0 द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी महिला हेल्प लाइन उ0न0 गीता सहित अन्य अध्यापकगण एवं अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।