Saints of the whole world – Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati 1008

Pahado Ki Goonj

संन्यासी पूरे संसार का– जगद्गुरु शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008

वाराणसी, राजा और संन्यासी दोनों सबके रिश्तेदार कहे जाते हैं पर राजा और संन्यासी में अन्तर बस इतना है कि राजा केवल अपनी सीमा का ही हित करता हैं परन्तु संन्यासी के लिए पूरा संसार की उसका अपना होता है इसीलिए वह सभी के कल्याण की चिन्ता करता है और वह दूसरे किसी का भी दुःख देखकर उसे दूर किए बिना आगे नहीं बढ पाता। जब हममें इस प्रकार के परोपकार की भावना आए तब समझना चाहिए कि हममें भी सन्तत्व आने लगा।

उक्त उद्गार परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 ने आज काशी के श्रीविद्यामठ में आयोजित कोरोना काल में मृत देश विदेश के सभी लोगों की मुक्ति के लिए कथा करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि काशी को मुक्ति का जन्म स्थान कहा जाता है और ज्ञान की खान अर्थात् ज्ञान का भी जन्म स्थान कहा जाता है। इसीलिए इसी स्थान पर पितृपक्ष के अवसर पर यह कथा रखी गयी है। वैसे भी संन्यासी प्रतिदिन दण्ड तर्पण के समय सभी का तर्पण कर देते हैं। दण्ड के अग्र भाग से देवताओ का, मूल भाग से पितरों का, गाॅठ से गनधर्वों का और मध्य भाग से मानवों का तर्पण होता है।

पूज्य शङ्कराचार्य जी महाराज ने मुक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि भक्तों को 5 प्रकार की मुक्ति मिलती है – सालोक्य, सामीप्य, सायुज्य, सारूप्य और सार्ष्टि पर जो ज्ञानी होता है उसे कैवल्य मुक्ति प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि काशी में एक और काशी है जिसे सर्वप्रकाशिका कहा जाता है। इसे जिसने जान लिया उसके लिए हर स्थान काशी के समान हो जाता है। वह सर्वप्रकाशिका आत्मा ही है जिसे जान लेने पर और कुछ भी जानना शेष नहीं रह जाता।

कथा में मुख्य यजमान के रूप में गाजीपुर से पधारे  अरविन्द भारद्वाज जी ने पादुका पूजन किया। आचार्य पं वीरेश्वर दातार जी के आचार्यत्व में वैदिक मङ्गलाचरण, जप आदि अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ओटीटी 56 एवं 1008.guru चैनल पर हुआ। आरती एवं प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ।

उक्त जानकारी पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।य़ह जानकारी दी  गई है।

आगे पढ़ें 

देहरादून,  गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्थाएं जायजा लिया,

उन्होंने उपस्थित ७ को दिशा निर्देश के अनुरूप सुव्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। अमित शाह के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्थाएं जायजा लिया, उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश के अनुरूप सुव्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

आगे पढ़ें

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एफ.आर.आई देहरादून में केन्द्रीय सहकारिता गृह मंत्री  अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी करने का अवसर उत्तराखण्ड को मिला, यह राज्य के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 

नरेन्द्र मोदी ने आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए हर क्षेत्र में प्रगति करना जरूरी है। इसलिए पुलिस बलों की क्षमता के विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वर्तमान परिदृश्य में अपराध और अपराधी पारम्परिक प्रणालियों से काफी आगे निकल गये हैं, संगठित अपराध अधिक हो रहे हैं साथ ही साइबर क्राइम के मामलों में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स जैसी आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग भी अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस बल को तकनीकी व मानसिक दक्षता के साथ उन्नत तकनीकी तथा सक्षम माध्यमों से सुसज्जित रहने की आवश्यकता है। इसके लिए गृहमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को विशेष सहायता प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस पुलिस कांग्रेस में व्यापक विचार-विमर्श और सार्थक चर्चाओं द्वारा पुलिसिंग तथा आंतरिक सुरक्षा के अतिरिक्त साइबर सिक्योरिटी व डाटा चोरी की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस ने साईबर अपराध की रिपोर्टिंग के लिए ई-सुविधा, मामलों के त्वरित निस्तारण पर बल देने के साथ ही जन जागरूकता अभियानों से जनता को सचेत भी किया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने विभिन्न एप्लिकेशन्स लांच किए हैं, जिनके द्वारा प्रभावी पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है। ऑपरेशन मुक्ति भीख मांगने कचरा इक्ट्ठा करने तथा अन्य छोटे काम करने को बाध्य बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाने के साथ ही इस अभियान के ध्येय वाक्य ’भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ को सार्थकता प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने पिछली बैठक में आतंकवाद पर प्रहार करने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा नीति बनाए जाने की बात कही थी। उनके नेतृत्व में आज देश में आतंकवाद का सफाया हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सुझाव दिया कि वनों की सुरक्षा में लगे वन कर्मियों को भी अत्याधुनिक शस्त्र चलाने तथा अर्द्धसैनिक बलों की भांति प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस को और अधिक आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करना होगा। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आवश्यक नई तकनीकों के संबंध में भी इस कांग्रेस में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग को अपने साथ जोड़कर समय-समय पर राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा हेतु सुझावों का आदान-प्रदान करने की भी आवश्यकता है। इसके अंतर्गत कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय हितों हेतु कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं को चिन्हित कर उनका सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया है, जिस प्रयास में हमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल,  सौरभ बहुगुणा, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायकगण, सचिव गृह, भारत सरकार  अजय कुमार भल्ला, उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव गृह श्रीमती राधा रतूड़ी, महानिदेशक पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो 8  बालाजी श्रीवास्तव, उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार एवं विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

आगे पढ़े

नई पेंशन पॉलिसी सैनिकों के साथ विश्वासघातः कर्नल चैधरी
कांग्रेस में भाजपा पर साधा निशाना
देहरादून। नई पेंशन पॉलिसी को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं और रिटायर्ड कर्नल रोहित चैधरी ने केंद्र सरकार की नई पेंशन पॉलिसी को सैनिकों के साथ विश्वासघात बताया है। रोहित चैधरी ने आज सात अक्टूबर को इस मुद्दे पर देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हमेशा से गौरवशाली इतिहास रहा है। इस प्रदेश के हर परिवार का कोई न कोई सदस्य फौज में तैनात है। लेकिन मोदी सरकार फौज को सिलसिलेवार तरीके से कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नई डिसेबिलिटी पेंशन पॉलिसी -50 डिग्री में तैनात सैनिकों के मान सम्मान पर एक सर्जिकल स्ट्राइक है।
रोहित चैधरी का कहना है कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से वो देश के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। रोहित चैधरी का आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सैनिकों के लिए मान सम्मान के तौर पर जो पेंशन स्कीम लागू की थी, मोदी सरकार उसको भी खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने नई पेंशन पॉलिसी को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है।उन्होंने डिसेबिलिटी पेंशन पॉलिसी के कुछ अहम बिंदु उठाते हुए कहा कि जब कोई सैनिक हताहत होता है, तो उस सैनिक की डिसेबिलिटी फिक्स की जाती है। जब सैनिक रिटायर होता है तो उस सैनिक को डिसेबिलिटी पेंशन दी जाती है, लेकिन अब सरकार ने इसका नाम बदलकर इंपेयरमेंट रिलीफ रख दिया है और अब यह पेंशन न होकर एक्सग्रेसिया अमाउंट होगा। आज इसको टैक्सेबल बना दिया गया है और यह पूरी तरह से सेना के कामकाज के खिलाफ है। दिल्ली में सभी पूर्व सैनिक संगठनों ने बैठक करके इसको पहले ही रिजेक्ट कर दिया है।

धनौल्टी के बिष्ठौसी वार्ड-15 के उपचुनाव की मतगणना पूरी

लिफाफे में बंद कर हाईकोर्ट भेजे गए परिणाम

धनौल्टी। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत वार्ड-15 बिष्ठौसी की सीट पर संपन्न हुई मतगणना के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र पंवार अपनी जीत की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उप चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट में बंद लिफाफे में जमा कर दिया जाएगा। जिसकी घोषणा अंतिम फैसला आने के बाद होगी।
जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बिष्टौसी सीट पर 5 अक्टूबर 2023 को वोटिंग हुई थी। चुनाव में सबसे दिलचस्प बात ये थी कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी उनका बेटा दोनों मैदान में थे, जबकि कांग्रेस समर्थित संदीप सिंह राणा तीसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। सूत्रों की मानें तो, भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने अपने बेटे को बैकप प्रत्याशी के रूप में मैदान में रखा था।
गौरतलब है कि पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित अमेन्द्र सिंह बिष्ट व भाजपा समर्थित देवेन्द्र सिंह पंवार इसी वार्ड से चुनावी मैदान में थे, लेकिन अमनेन्द्र बिष्ट की आपत्ति पर देवेन्द्र पंवार के नामांकन को निरस्त कर अमनेन्द्र बिष्ट को इस वार्ड पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। जिसके बाद देवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अपने नामांकन निरस्त किये जाने पर जिला न्यायालय में चुनौती दी गई थी। इसके बाद जिला न्यायाधीश के आदेश 08ध्12ध्2022 द्वारा दिनांक 27ध्09ध्ध्19 को याचिकाकर्ता देवेन्द्र सिंह पंवार के नाम निर्देशन पत्र को अस्वीकृत किये जाने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश को पलटकर सदस्य पद पर अमनेन्द्र सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने के आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही उक्त वार्ड का पद रिक्त घोषित कर विधि अनुसार फिर निर्वाचन कराने का आदेश दिया गया। इस प्रकार उक्त वार्ड का सदस्य पद रिक्त हो गया।
अमनेन्द्र सिंह द्वारा उक्त आदेश के विरुद्ध नैनीताल हाईकोर्ट में अमनेद्र बिष्ट बनाम उत्तराखंड राज्य और अन्य वाद दायर किए गए। उच्च न्यायालय द्वारा 11.10.2023 को उक्त प्रकरण के संबंध में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन अभी तक कोई अंतिम राहत प्रदान न होने के कारण एक बार फिर निर्वाचन के संबंध में विधि अनुसार निर्वाचन हेतु कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद अमनेन्द्र बिष्ट द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा को लेकर हाईकोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद 27.09.2023 को हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट में जमा करने के आदेश दिये थे ।
निर्वाचन अधिकारी प्रशांत भट्ट ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सील बंद लिफाफे में बंद कर हाईकोर्ट भेजा जा रहा है। जिसकी विधिवत घोषणा माननीय उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश पर की जाएगी। मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र पंवार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का वो सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उनके पक्ष में मतदान किया है।

कांग्रेस ने किया उत्तराखंड की नई आबकारी नीति का विरोध
महिलाओं ने सरकार ने खिलाफ की नारेबाजी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड की नई आबकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंकते हुए उत्तराखंड की नई आबकारी नीति का विरोध किया है। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर रानीखेत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता पंवार ने कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के आह्वान पर समस्त महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस नयी शराब बिक्री नीति का विरोध शुरू कर दिया है। गीता पंवार का कहना है कि बीजेपी प्रदेश में नशे को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटी है।
गीता पंवार का आरोप है कि बीजेपी सरकार में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। गीता पंवार का कहना है कि नई शराब नीति से घरों का माहौल खराब होगा, जिसकी सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं ही होंगी। यह नीति महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार पूरे समाज को शराब में लिप्त कर समाज को खत्म करने का काम कर रही है।गीता पंवार ने कहा कि एक तरफ बीजेपी के विधायक क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी पूरे समाज को शराब युक्त करने में लगी है। बीजेपी युवाओं को अंधकार में डुबोने का काम कर रही है। सभी महिलाएं सरकार की इस नीति का विरोध करती हैं।

क्या है उत्तराखंड की नई आबकारी नीति
दरअसल, उत्तराखंड की नई आबकारी नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने घर में ही बार खोल सकता है। बार खोलने के लिए व्यक्ति को आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा, जिसकी फीस 12 हजार रुपए रखी गई है। घर में खोले गए बार में निश्चित मात्रा में भारत में निर्मित शराब 9 लीटर, विदेशी मदिरा (इम्पोर्टेड) 18 लीटर, वाइन 9 लीटर और 15।6 लीटर बियर रखने की अनुमति दी गई है।

सर्विस ट्रिब्युनल ने निरस्त किये पुलिस अधिकारियों के आदेश
कांस्टेबल पर जंगली जानवर का मांस व अपराधी छोड़ने का था आरोप
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के सेवा सम्बन्धी मामलों का निर्णय करने वाले विशेष न्यायालय (ट्रिब्युनल) की नैनीताल पीठ ने एस.एस.पी. उधमसिंह नगर तथा आई.जी कुमाऊं के पुलिस कांस्टेबल विनोद खाती के खिलाफ विभागीय कार्यवाही में किये गये दण्ड आदेशों को निरस्त कर दिया है। ट्रिब्युनल वाइस चेयरमैन (ज्यूडिशियल) राजेन्द्र सिंह की बेंच ने कांस्टेबिल विनोद खाती की याचिका पर एस.एस.पी. के आदेश को सहायक पुलिस अधीक्षकध् पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर की द्वेष पूर्ण व गलत जांच पर आधारित तथा विधिविरूद्ध मानते हुये तथा आई.जी. के अपील आदेश को विवेक के इस्तेमाल किये बिना मानते हुये उसे निरस्त किया गया है।
उधमसिंह नगर में तैनात कांस्टेबल विनोद खाती की ओर से अधिवक्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण की नैनीताल पीठ में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि जब 2020 में वह पुलिस चैकी पतरामपुर थाना जसपुर में तैनात था तो दिनांक 7कृ09कृ2020 को गुरदीप सिंह के घर जंगली जानवर का मांस होने की सूचना मिलने पर याची द्वारा अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता से पालन करते हुये उसके घर दबिश दी गयी परन्तु कोई वस्तु बरामद न होने पर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी गयी। इस प्रकरण में प्रारंभिक जांच सहायक पुलिस अधीक्षकध्क्षेत्राधिकारी काशीपुर से करायी गयी जिन्होंने अपनी जांच में बिना स्वतंत्र साक्ष्यों तथा याची के पक्ष को विचार में लिये, बिना स्वतंत्र गवाहों तथा साक्ष्यों के याची द्वारा कोई वैधानिक कार्यवाही न करते हुये गुरदीप सिंह से रिश्वत प्राप्त कर छोड़ने का निष्कर्ष दे दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस जांच आख्या को आधार बनाते हुये अपने आदेश से कांस्टेबल की वर्ष 2021 की चरित्र पंजिका में परिनिन्दा प्रविष्टि अंकित करने का आदेश दे दिया। कांस्टेबल द्वारा इसकी अपील आई.जी. कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल को की गयी लेकिन उन्होंने भी अपील पर निष्पक्ष रूप से विचार किये बगैर अपील आदेश दिनांक 14 दिसम्बर 2022 से अपील को निरस्त कर दिया। इस पर कांस्टेबिल विनोद खाती द्वारा अपने अधिवक्ता नदीम उद्दीन के माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण की नैनीताल पीठ में दावा याचिका दायर की। याचिका में विभागीय दण्ड के आदेश व अपील आदेश को निरस्त करके तथा उसके आधार पर रूके सेवा लाभों को दिलाने का निवेदन किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से नदीम उद्दीन ने विभागीय जांच, दण्ड आदेश व अपील आदेश को अवैध निराधार तथा प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन के आधार पर निरस्त होने योग्य बताया।
अधिकरण के उपाध्यक्ष (न्यायिक) राजेन्द्र सिंह की पीठ ने नदीम के तर्कों से सहमत होते हुये सहायक पुलिस अधीक्षकध्पुलिस क्षेत्राधिकारी की जांच को द्वेष पूर्ण तथा गलत माना तथा इसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा दिये गये दण्ड आदेश को विधि विरूद्ध मानते हुये निरस्त कर दिया तथा आई.जी. कुमाऊं के अपील आदेश को विवेक का इस्तेमाल किये बिना मानते हुये निरस्त कर दिया गया है। साथ ही एस.एस.पी. तथा आई.जी.को आदेश दिया कि वह याची की चरित्र पंजिका व अन्य अभिलेखों मेें दर्ज परिनिन्दा प्रविष्टि को 30 दिन के अन्दर विलुप्त करें।

 
 छह माह के लिए शराब तस्कर जिलाबदर
पौड़ी। अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक आदतन अपराधी को पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे ढोल नगाड़ों के साथ छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।
कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में पौड़ी गढ़वाल में निवासरत योगेंद्र सिंह रावत पुत्र सोहन सिंह रावत, निवासी ग्राम श्रीकोट गंगानाली, थाना श्रीनगर के खिलाफ उ.प्र. गुंडा नियंत्रण अधिनियम कृ1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही करते हुए आरोपी को को छः माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) कर दिया गया है जो अब 6 माह तक जनपद पौड़ी में प्रवेश नहीं करेगा। योगेंद्र सिंह रावत जनपद में लगातार शराब की तस्करी में शामिल रहा है व इस पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कई मामले दर्ज है जिस कारण समाज में इसका बुरा असर हो रहा था।

फोटो डी 6
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है पिथौरागढ़
 पिथौरागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में पिथौरागढ़  शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है। नगर की सड़कों का कायाकल्प कर दिया गया है।  प्रधानमंत्री के आवागमन वाले मार्ग किनारे की दीवारों पर अद्भुत चित्रकारी की गई है, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों के अलावा लोक संस्कृति को उकेरा गया है। पूरे शहर की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
वहीं, स्पोटर्स स्टेडियम में होने वाली पीएम की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 11 व 12 अक्टूबर को सीमांत जनपद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर इन दिनों शहर का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है।पीएम के आवागमन वाले मार्ग नैनी-सैनी हवाई अड्डे से लेकर स्पोटर्स स्टेडियम तक सड़कों व सड़क किनारे की दीवारों की कायाकल्प की जा चुकी है। सड़क किनारे दीवारों पर ऊं पर्वत, आदि कैलास, कुमाऊंनी ग्रामीण परिवेश, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य पशु कस्तूरी मृग, ऐपण कला, मंदिरों की अद्भुत चित्रकारी पूरे कुमाऊं की कहानी बयां कर रही है। वहीं, स्पोटर्स स्टेडियम में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। दक्षिण दिशा की ओर प्रधानमंत्री के लिए मुख्य मंच बनाया जा रहा है।
मुख्य मंच के निकट ही कैबिनेट मंत्रियों के लिए अलग मंच व अधिकारियों के लिए अलग मंच बनाया जा रहा है। स्टेडियम में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निकट आते ही प्रशासन व पुलिस सक्रिय हो चुका है। स्टेडियम में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी गई है। बगैर पास के लोगों को अनावश्यक प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। टैक्सी स्टेंड से वाहन हटाए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया है।
शनिवार को नगर के केएमओयू स्टेशन, वड्डा टैक्सी स्टेंड, सिल्थाम आदि स्थानों से वाहनों को हटाया गया। टैक्सी वाहन अब देव सिंह मैदान के निकट स्थित मल्टी स्टोर पार्किंग में खड़े किए जा रहे हैं।

 पीएम के आगमन से पूर्व यातायात  प्लान तैयार
पिथौरागढ। जिले के अन्य सभी स्थानों से आने वाले वाहनों को पूर्व में ही रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वाहनों को छोड़ने के लिए समय निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वीवीआईपी के कार्यक्रम को लेकर तय की गई यातायात व्यवस्था का सख्ती से पालन होगा। उन्होंने बताया कि वापसी के समय का रूट भी तय कर दिया गया है। शहर से बाहर जाने तथा बाहरी जिलों से शहर में आने वाले स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए उन्हें प्रवेश की भी सुविधा दी गई है।

पीएम के भ्रमण के दौरान यह रहेगी व्यवस्था
पंडा बाईपास से डीआरडीओ, मानस एकेडमी की तरफ वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण बंद रहेगी

एपीएस स्कूल गेट वीवीआईपी आगमन के समय बंद रहेगा , कार्यक्रम समाप्ति के एक घंटे बाद खुलेगा

एपीएस तिराहे में आर्मी सप्लाई गेट के पास पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

जाखनी तिराहे पर पुराने केरोसिन के पास सड़क पूरी तरह बंद रहेगी

कुमौड़ तिराहे पर पुलिस लाइन से आने वाले वाहनों को बीटीसी जनरल स्टोर के आसपास, हनुमान मंदिर से आने वाले वाहनों को हिलजात्रा मैदान के पास रोका जाएगा।

टनकपुर से आने वाले वाहन विजडम तिराहे से 50 मीटर पूर्व रोक दिए जाएंगे ,कोई वाहन टनकपुर तिराहे से आए तो उसे एनएच वाले पेट्रोल पंप पर डेढ्र सौ मीटर पूर्व ही रोक दिया जाएगा।
आरामशीन कृष्णापुरी से आने वाले वाहन 50 मीटर पूर्व रोक दिए जाएंगे। यह सड़क सौ मीटर तक नो पार्किंग जोन रहेगा।टकाना तिराहे पर गली से आने वाले दोपहिया वाहन रोक दिए जाएंगे । इसके अलावा नगर के अंतर्गत सभी मार्गों के लिए बनाए गए नियमों के तहत यातायात व्यवस्था रहेगी ।

अमित शाह लेंगे कई बैठक
 भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने बताया कि अमित शाह की अध्यक्षता में प्रदेश की मीडिया और सोशल मीडिया के पदाधिकारी, सातों मोर्चों के मीडिया और सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की क्या क्या रणनीतियां रहेंगी, उस संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा। बैठक में बीजेपी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश की मीडिया टीम, प्रवक्ता, संयोजक समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करेंगे
 मीडिया और सोशल मीडिया की राजनीतिक क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका है। ऐसे में अमित शाह से लोकसभा चुनाव या आगामी होने वाले अन्य चुनावों के संबंध में मार्गदर्शन और ऊर्जा मिलेगी। साथ ही कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि जब प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं का प्रवास होता है, तो कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। मनवीर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आ रहे हैं, जोकि भाजपा नेताओं के लिए सौभाग्य की बात है।

सिर्फ 130 रुपये के लिए बुजुर्ग की हत्या से सनसनी
रूद्रपुर। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में मात्र 130 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
 मिली जानकारी के अनुसार बरेली निवासी मो. रफीक (70) पुत्र मसूद की बेटी नथिया का निकाह सिरौलीकलां निवासी छोटन के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि छोटन का पड़ोसियों से 130 रुपये के लेनदेन में विवाद हो गया था। इस दौरान मो. रफीक की बेटी नथिया और उसकी बहू भूरी को पड़ोसियों ने पीट दिया था। जिससे दोनों सास-बहू घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों को रुद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मो. रफीक को शुक्रवार सुबह बेटी के घायल होने की सूचना मिली। उनका राजीनामा करवाने के लिए वह शाम भोजीपुरा से सिरौली में बेटी के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि समझौता वार्ता के दौरान दूसरे पक्ष ने ईंट, पत्थर, डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कुल्हाड़ी के बेंट से मो. रफीक के सिर पर चोट लग गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े तो रिश्तेदार उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मो. रफीक को मृत घोषित कर दिया। एसओ कमलेश भटृ ने बताया कि 130 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या कर दी गई है। मामले में परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है।

स्कूल में गुलदार घुसने से दहशत
हरिद्वार। थाना भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में गुलदार देखने पर छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दहशत मंे आए स्कूली बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।  शोर सुनकर सुन कर शिक्षिका सुनीता रानी ने साहसिक तरीके से सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । हालांकि टीम के पहुंचने तक मादा गुलदार जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था। स्कूल में लगभग 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।

फोटो डी 4
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू
योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हैं।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दोकृदो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद वह शाम को ही केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्टूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

मशहूर एथलीट चैंपियन भाव सिंह चैहान का निधन
विकासनगर। पक्षवादून के जौनसार के लखवाड़ निवासी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे मशहूर एथलीट चैपियन भाव सिंह चैहान का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। फरवरी 2023 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाव सिंह चैहान ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभा कर गोल्ड मेडल जीता था। ख्याति प्राप्त धावक के निधन पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने गहरा दुख जताया है।

कार और 12 पेटी शराब छोड़ तस्कर फरार
ऋषिकेश। श्यामपुर के मनसा देवी फाटक के पास कार में 12 पेटी शराब की तस्करी कर रहा एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस ने कार और 12 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से शराब तस्करी की जा रही है। जिसपर पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर मनसादेवी फाटक के पास से गुजरने वाला है। जिसपर पुलिस मौके पर पहंुच गयी। चैकी प्रभारी श्यामपुर जगत सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर कार में सवार चालक फरार हो गया। कार के भीतर छह पेटी अंग्रेजी और छह पेटी देशी शराब रखी हुई थी। पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है।

फोटो डी 3
जांचों मेे आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी के उपयोग से क्रांतिकारी बदलाव आयेेः श्रीवास्तव
देहरादू। अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजा श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी जांचों मेे आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी के उपयोग से क्रांतिकारी बदलाव आये हैं।
शनिवार को यहां 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के प्रथम सत्र 5जी युग में पुलिस व्यवस्था (पुलिसिंग फॉर 5जी ऐरा) के अन्तर्गत हुई चर्चा में राजा श्रीवास्तव, अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी जांचों में एआई(आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी) के उपयोग से क्रान्तिकारी बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अल्प समय में डेटा का विश्लेषण कर जाचों को समय से किया जा सकता है। अपराधियों की डिजिटल बिहेवियर रिपोर्ट जांच में काफी मदद देती है। वर्तमान समय में कई जांचों में फाइनेंसियल, बिहेवियर एनालिसेस का प्रयोग कर अच्छे रिजल्ट मिले हैं, जो साक्ष्यों को न्यायालय में मजबूत आधार प्रदान करते हैं। उन्होने विशेष रूप से कहा कि कानून प्रवर्तन एजेन्सियों एवं अन्य विभागों के बीच डेटा शेयरिंग भी काफी महत्वपूर्ण है। साइबर सुरक्षा में लॉक एण्ड अनलॉक थ्रेड पर संयुक्त निदेशक, आसूचना ब्यूरो ने प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि पुलिस से संबंधी संस्थाओं के लिए डेटा की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। आधुनिक तकनीक के इस युग में साइबर हाइजीन युक्त होने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि विभिन्न कार्यों हेतु आईपी कैमरा का उपयोग हो रहे हैं। आईपी कैमरा के नेटवर्क को सिक्योर करना साइबर सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है। बी एस जयसवाल, संयुक्त कमीशनर, दिल्ली पुलिस ने ं बीग डाटा एनालाइसेस के प्रयोग के आधार पर प्रभावी सीमा प्रबन्धन पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई तकनीकों जैसे जीआईसी, जीपीएस, जीओ डॉम उपयोग कर कार्यप्रणाली में सुधार करने हेतु विशेष जोर दिया।

तस्कर गिरफ्तारःभारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ व जिला पुलिस ने एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये है। आरोपी शातिर किस्म का हथियार तस्कर है जो लगातार बीस वर्षो से अवैध हथियारों के कारोबार से जुडा हुआ है। साथ ही जिसके द्वारा बनाये गये हथियार उत्तरखण्ड सहित कई अन्य राज्यों में सप्लाई किये जाते रहे है तथा जो पहले पांच वर्ष पूर्व भी कई बने व अधबने हथियारों की खेप सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बीती देर शाम एक पुख्ता सूचना के बाद एसटीएफ व थाना गदरपुर की पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन करते हुए गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहालपुर के एक घर से भारी मात्रा में अवैध असलाह सहित एक हथियार तस्कर वचन सिंह पुत्र हजुर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि गिरफ्तार तस्कर तस्कर वचन सिंह जो कि अवैध हथियारों को बनाने तथा मरम्मत का कार्य भी करता है पिछले करीब 20 वर्षों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा हुआ था। जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी तब से एसटीएफ की एक टीम उसके ठिकानों में नजर रख रही थी। कल टीम को गोपनीय इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है जिसपर टीम द्वारा उसके घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी तो घर के अन्दर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए तथा घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है वह उ.प्र. , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में हथियारों की सप्लाई करता आ रहा है, वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में जो कि उ.प्र. में स्थित हैं वहाँ असलाहों को बनाते आ रहे हैं। उनके बनाये असलाह की उ.प्र. में बहुत डिमांड है। बताया कि हमारे द्वारा अब तक करीब 1000 अवैध बन्दूकों व तंमचों की तस्करी उ.प्र. व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आर्म्स डीलर वचन सिंह कई वर्षों से अवैध हथियारों धन्धे में लिप्त था उसके ऊपर वर्ष 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज है। यह वैपन सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है। हमारी टीम पिछले कई दिनों से हथियारों के इसa नेटवर्क पर काम कर रही थी कल शाम टीम ने एक सूचना के आधार पर लोकल पुलिस  मदद से वचन सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा मे ंतमंचे व अन्य हथियारe बरामद किये गये है। बहरहाल एसटीएफ द्वारा आरोपी वचन सिंह के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 
 वाहन खाई में गिरने से एक की मौत,दो अन्य घायल
चमोली।  देर रात जनपद के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन के खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलो की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात थाना जोशीमठ पुलिस को सूचना मिली कि एक टाटा सूमो वाहन भर्की मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई मेें जा गिरा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि उक्त टाटा सूमो भर्की मोटर मार्ग पर सड़क से करीब 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जहां चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। 2 लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक का नाम रितेश पुत्र दिगंबर सिंह चैहान निवासी चाई गांव, जोशीमठ व घायलों के नाम जयदीप सिंह बिष्ट देवर खडोरा, और विक्रम सिंह बताये जा रहे है।

Next Post

उत्तरकाशी में जल्द ही शुरू होगा राजकीय वृद्धाश्रम का संचालन ।

उत्तरकाशी में जल्द ही शुरू होगा राजकीय वृद्धाश्रम का संचालन । उत्तरकाशी । (रिपोर्ट मदन पैन्यूली ) जिले में जल्द ही राजकीय वृद्धाश्रम का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए डुण्डा में नवनिर्मित वृद्धाश्रम के भवन में साज-सज्जा और अन्य इंतजाम जुटाने का काम अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी अभिषेक […]

You May Like