HTML tutorial

उत्तरकाशी :- शादी, विवाह आदि समारोह में 50 लोगों से ज्यादा भीड़ एकत्र की , तो आयोजको पर होगी कार्यवाही ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- शादी, विवाह आदि समारोह में 50 लोगों से ज्यादा भीड़ एकत्र की ,तो आयोजको पर होगी कार्यवाही ।

उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली)

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। प्रायः देखने में आ रहा है कि इस वैश्विक महामारी में लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर निकल रहें है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह समारोह में आयोजकों द्वारा भीड़ एकत्र की जा रही है। जिस कारण कोरोना केस में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने जनसामान्य से पुनः अपील/हिदायत दी है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकलिए स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहिये। शादी, विवाह समारोह में कम से कम लोगों को बुलाया जाय। इस हेतु अपने मेहमानों समेत अधिकतम 50 लोगों की नाम की सूची अपने पटवारी या नजदीकी थाना अथवा एसडीएम को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। शादी विवाह या अन्य आयोजन में 50 से अधिक भीड़ होने, कोविड नियमों का पालन नही करने पर सम्बंधित आयोजक के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के अंर्तगत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जनपद में आयोजित होने वाले शादी विवाह समारोह में संबंधित पटवारी/ पुलिस थाना द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। इन सबसे बचने के लिए शासन द्वारा जारी एसओपी व कोविड-19 नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। ताकि हम सामुहिक भागेदारी से अपने जनपद को कोविड संक्रमण से बचा सकें।

Next Post

यात्रा पर जाने से सड़क के किनारे लगे मील के पत्थर पर बने रंगीन पट्टियों से गंतव्य रास्ते की पहचान होती आसान

सड़क के किनारे लगे पत्थर पर बने रंगीन पट्टियों का मतलब!  सड़क के किनारे लगे पत्थर पर बने रंगीन पट्टियों की जनकारी!     देशमें ग्रामीण सड़कों का जाल करीब 3.93 लाख किलो मीटर,राष्ट्रीय राजमार्ग 1 लाख 51 हजार 19 किलोमीटर का है।   सड़क के किनारे लगे मील के […]

You May Like