देहरादून। कोरोना काल में बंद की गयी उत्तराखण्ड परिवहन सेवा को अब चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जायेगा। पहले चरण में रोडवेज की बसों को डिस्ट्रिक टू डिस्ट्रिक चलाने का फैसला लिया गया है। जिनका संचालन 25 जून से शुरू हो जायेगा।
इस आशय का निर्णय आज अपर सचिव ओउम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया है। पहले चरण में इन बसों का संचालन सिर्फ एक जिले से दूसरे जिले के लिए ही किया जायेगा। तथा केवल 50 बसों के साथ ही संचालन होगा। अगले चरण के बारे में राज्य की स्थितियों के अनुसार ही फैसला लिये जाने की बात कही गयी है।
अपर सचिव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन बसों में आधी सवारियों के साथ ही चलने की बात कही गयी है। इसके बाबत उनका कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रें में चलने वाली 36 सीट वाली बसों में 17 सवारी ही सफर कर सकेेगी। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण जारी सभी गाइड लाइनों का अनुपालन जरूरी होगा। सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजिंग और मास्क आदि सभी नियमों का पालन जरूरी होगा। उनसे जब पूछा गया कि क्या यहां भी यात्रियों को दो गुना किराया देना होगा तो उन्होने कहा कि आज की बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
अनलाक के पहले चरण में भी लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। उनका कहना है कि दूसरे चरण में इसको कुछ और आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा।
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नगर मंडल धर्मपुर के विभिन्न वार्डों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई- पूनम मंमगाई
Wed Jun 24 , 2020