HTML tutorial

ऋषिकेश में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने ध्वजारोहण किया

Pahado Ki Goonj

68वें गणतंत्र दिवस पर युवा कांग्रेस नेता सौहार्द बनाये रखने के लिये जनता की आशा के लिये जाने पहचाने सामाज सेवी जयेंद्र रमोला ने ध्वजारोहण किया अपने संबोधन में देश के महापुरूषों को याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने के लिये जनता को आव्हान किया।रमोला ने सबको अपने हाथों से मिठाई बांट कर पुनः अगामी नगरपालिका के चुनाव में सबको दम खम से साथ देने की अपील कर गये।अब देखना है कि जनता कितना साथ देती है।

शराब की तस्करी से धर्म नगरी की जनता मेंआक्रोस

_________________________________

तीर्थ नगरी ऋषिकेश उत्तराखंड में अवैध शराब की बिक्री को लेकर ऋषिकेश पुलिस नाकाम हो चुकी है ।ऐसे में प्रदेश के ये डी जी कानून, पुलिस महानिदेशक को अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हो रहे अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आगे आना होगा। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा, रेलवे रोड जाटव बस्ती, मायाकुंड आवास विकास कॉलोनी इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में और जोर से अवैध शराब देसी की बिक्रीहोरही है। जिनमें देसी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब स्थानीय तौर पर खुलेआम बिक्री हो रही है।देश के टॉप टेन  थाना ऋषिकेश की छवि देश विदेश में दिन प्रतिदिन धूमिल होती जा रहे हैं।जनता में विशेष कर माहिलाओं ,तीर्थ यात्रियों में अनहोनी के चलते आक्रोश है ।देव भूमि को नरक भूमि बनाने वालों से सरकार को शक्ति से निबट ना चाहिए।

Next Post

घुटालो के लिये उक्रांद नेता सुशील कुमार करेंगें आमरण अनशन

  सम्मानित पत्रकार , ब्यूरो चीफ,  संवादाता आपके माध्यम से राज्य की जनता तथा सरकार को अवगत करना है कि,  उत्तराखंड  सरकार लगातार प्रदेश  में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की बात से जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। जबकि प्रदेश में व्याप्त एवं दिन प्रतिदिन बढ़ रहा भ्रस्टाचार  प्रदेश सरकार की नीतिओं एवं वादों पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता  है । पिछले   17 सालों से प्रदेश सरकारों के भ्रष्टाचारा पर आंखे मूंद कर एवं संवेदन हीन होने के […]

You May Like