रूड़की। रुड़की में बीएड की छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी। जब तक रेस्क्यू कर छात्रा को नहर से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाय है।
ूजानकारी के अनुसार रुड़की सोनाली पार्क से बीएड की छात्रा गंग नहर में कूद गई। जिसकी सूचना पर रेस्क्यू कर छात्रा को आसफनगर झाल के पास गंगनहर से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा का नाम सोनी निवासी महमूदपुर थाना कलियर है। स्घ्वजन के मुताबिक शनिवार सुबह छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह मोबाइल भी घर छोड़ गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
गंगा में डूबे युवक का शव बरामद
Sat Mar 26 , 2022
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में एक सप्घ्ताह पहले गंगा में डूबे गुजरात के युवक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर विगत 20 मार्च को गुजरात का युवक गंगा में डूब गया था। उक्घ्त युवक का […]

You May Like
-
गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर आग लगने से मची अफरातफरी
Pahado Ki Goonj September 25, 2017