परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धांजली दी

Pahado Ki Goonj

टिहरी जनक्रांति के महानायक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, टिहरी प्रजामण्डल के प्रथम अध्य्क्ष रहे, अंतरिम सरकार के  प्रधान मंत्री हिमाचल प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के  दो बार अध्यक्ष एवं टिहरी गढ़वाल के दिवंगत पूर्व सांसद (1971 से 77 तक) आदरणीय परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी तरफ से कोटि कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।ऐसे महान क्रांतिकारी सदियों में ही जन्म लेते हैं।

पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता के महानायक,अपने समय के सुप्रसिद्ध पत्रकार,लेखक रहे आदरणीय परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को कोटि कोटि नमन,आपका चिर आशीर्वाद हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा शक्ति सदैव देता रहे,महान क्रांतिकारी जरूर इस दुनिया से चले जाते हैं लेकिन वो सदैव अपने महान कार्यों से लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं।
परिपूर्णानन्द पैन्यूली अमर रहे।
चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रशासक ,लिखवार गॉव।
प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल।

Next Post

गौकशी मामले में फरार गैंगस्टर गिरफ्तार जानिए सभी समाचार

गौकशी मामले में फरार गैंगस्टर गिरफ्तार देहरादून। पुलिस ने गौकशी की घटना में फरार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर कोतवाली पुलिस को ढालीपुर नदी किनारे कुछ पशु मांस के अवशेष प्राप्त हुये […]

You May Like