राज्य स्तरीय गणित कार्यशाला का शुभारम्भ
उत्तरकाशी । बड़कोट । (Report MadanPainuly)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बड़कोट, उत्तरकाशी में गणित उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत दिनांक 04 से 07 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणित कार्यशाला का शुभारम्भ दिनांक 04 फरवरी 2025 को दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर डायट प्राचार्य संजीव जोशी ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि गणित के शिक्षण अधिगम को रूचिकर बनाये जाने कि आवश्यकता है। गणित के अमुर्त धारणाओं को मूर्त रूप में किस प्रकार बेहत्तर समझाया जा सकता है. इस पर नवाचारी कार्य किये जाने कि आवश्यकता है। गणित उत्कृष्टता केन्द्र तथा इस कार्यशाला की सम्न्वयक श्रीमती बबीता सजवाण ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होने ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य गणित शिक्षण के विभिन्न आयामों पर चर्चा करना है तथा गणित उत्कृष्टता केन्द्र को राज्य संसाधन केन्द्र के रूप में विकसित करना है। इस कार्यशाला अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के संदीप चौहान तथा एन.सी.ई.आर.टी. के प्रोफेसर टी एल प्रसाद शर्मा के द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।
इस कार्यशाला में राज्य के सभी जनपदों के 30 शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के डा. शक्ति घर मिश्रा, हेमु विष्ट, टिका राम रावत , गोपाल राणा, श्रीमती संगीता रावत, श्रीमती अंजना सजवाण, श्रीमती सुषमा महर, सुशील जोशी, आदि भी उपस्थित रहे।