राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।नामांकन से पहले राहुल गांधी पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी से आशीर्वाद लेने उनके आवास पर गए।पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की उनके नामांकन के 89 सेट में पहले सोनिया गांधी, मोतीलाल बोरा, अहमद पटेल ,शिला दिकश्चित,कमल नाथ के हस्ताक्षर थे 24 अकबर रोड स्थित मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का गर्म जोशी से स्वागत किया। शीर्ष नेताओं की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिये सालों पहले से मुहिम चल रही ही थी ।उनकी मुराद 11 दिसंबर को पूरी होने वाली है।पर यक बात साफ हो रही है इन सब के बाद भी कांग्रेस की खबर को कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों शेयर नही करता या क्यों समाचार पोर्टल पर देखना नहीं चाहता इसके छान बीन कर पाता लगना चाहिए कि राहुल गांधी को चाहनेवाले मात्र बड़े नेताओं की रिटायर होने वाली घपले घुटालो में संलिप्त फ़ौज ही लग रही है।
भारत मे अभी आदमी पशुओं की भांति व्यबहार करता है
Tue Dec 5 , 2017
भारत मे 78 वर्ष आजादी के बीत जाने के बाद अभी भी आदमी पशुओं की भांति व्यबहार करता है।उसको लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहने के लिए लोहे के सांचे के अन्दर से गुजरना पड़ रहा है।अभि भी लोग अपने आप लाईन में लग कर अपनी […]
